
Jaipur Bomb Blast : 18 दिसम्बर को आएगा जयपुर के गुनहगारों का फैसला, मिलेगा मासूमों को न्याय
देवेन्द्र शर्मा / जयपुर।jaipur bomb blast 11 साल से चला आ रहा इंतजार 18 दिसंबर को पूरा होगा। 18 दिसंबर को जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों पर न्यायालय का निर्णय आएगा। परकोटे में आठ अलग-अलग स्थानों पर हुए बम धमाकों में 70 बेगुनाहों की जान चली गई थी। जबकि 186 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद पूरा जयपुर सहम गया था। एटीएस ने मामले की तफ्तीश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं सरकार ने मामले की सुनवाई को लेकर विशेष अदालत बनाई थी। गौरतलब है कि इस मामले में 2011 से अदालत में गवाही शुरू हुई थी। 1000 से ज्यादा लोगों की गवाही हुई थी। मामले में सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने 18 दिसंबर की तारीख नियत की है। न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा प्रथम निर्णय सुनाएंगे।
आठ एफआइआर हुई थी दर्ज
शहर में हुए बम धमाकों को लेकर पुलिस ने आठ एफआइआर दर्ज की थी। माणक चौक व कोतवाली थाने में 4-4 दर्ज की थी। हवा महल के सामने, मनिहारों के खंदे, कोतवाली थाने के बाहर, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल हनुमान मंदिर, पीतलियों के रास्ते, छोटी चौपड़ फूलों के खंदे, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के पास बम धमाके हुए थे। वहीं चांदपोल में एक जगह पर बम को डिफ्यूज किया गया था।
पांच गिरफ्तार है, तीन अभी भी फरार
एटीएस ने अनुसंधान कर पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जोकि लखनऊ निवासी शहबाज हुसैन उर्फ शानू, आजमगढ़ निवासी मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर, सैफुर्रहमान और निजामाबाद यूपी निवासी सलमान है। इनके अतिरिक्त दो आरोपियों को हैदराबा पुलिस ने बंद किया था, जोकि वहीं पर जेल में बंद है। एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार है। जिनका 11 साल बाद भी एटीएस पता नहीं लगा सकी है। एटीएस द्वारा पकड़े गए पांचों आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में फैसला आएगा।
Published on:
11 Dec 2019 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
