
Jaipur Bomb Blast : सतीश पूनिया का ट्वीट जमकर हो रहा रीट्वीट, लोग पूछ बैठे कोर्ट का फैसला है या गहलोत का !
जयपुर। राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने जयपुर बम सीरियल बम ब्लास्ट के सभी दोषियों के बरी होने पर सवाल खड़े किए हैं। पूनिया ने ट्वीट किया, जयपुर बम ब्लास्ट मामले में आरोपियों का बरी होना गहलोत सरकार की पैरवी पर शंका पैदा करता है। राज्य सरकार की न्यायिक पैरवी की लापरवाही संदेह पैदा करती है, यह कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है।
पूनिया ने जयपुर बम ब्लास्ट मामले पर बयान जारी कर कहा 13 मई 2008 को शांतिपूर्ण शहर जयपुर में बम धमाके हुए, जिसमें 71 लोग मारे गये थे। कालांतर में दिसंबर 2019 में इन्हीं में से एक आरोपी को फांसी की और तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। राजस्थान हाईकोर्ट ने उन सब आरोपियों को बरी कर दिया। इतने बड़े संज्ञेय अपराध में उन सबका बरी होना, यह राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की पैरवी पर शंका पैदा करता है।
पूनिया का ट्वीट सोशल मीडिया पर लगातार रीट्वीट हो रहा है। लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, न्यायपालिका तो स्वतंत्र है, सरकार का क्या लेना देना ? यूजर्स ने राहुल गांधी की भी बात की। लिखा, राहुल गांधी के मामले में फैसला कोर्ट का है और ये फैसला सरकार का है? दोहरा चरित्र मत रखो। एक तरफ़ तो राहुल गांधी के मामले में आप न्यायिक प्रक्रिया बता रहे हो, दूसरी तरफ राजस्थान सरकार पर निशाना साध रहे हो। इसका मतलब जो राहुल गांधी के साथ हुआ है उसकी जिम्मेदार आपकी पार्टी है।राहुल गांधी को दो साल की सजा, कोर्ट का फैसला है और ये गहलोत का फैसला है ! आप यह बताओ जब बम ब्लास्ट हुए थे तब सरकार किसकी थी?
वहीं कई यूजर्स ने पूनिया का समर्थन किया। लिखा, राजस्थान में सरकार अपराधियों के साथ है। अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार, राजस्थान को बना दिया है क्राइम स्थान।
Published on:
30 Mar 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
