22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Jaipur Blasts : बम धमाकों के आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जयपुर बम ब्लास्ट (Jaipur Bopmb Blast) के आरोपियों को सख़्त सजा दिलवाने में नाकाम रही राज्य सरकार को खिलाफ शनिवार को जनसमस्या निवारण मंच ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मंच के सूरज सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम एडीएम अबूबक्र को ज्ञापन सौंपा

Google source verification

जयपुर। जयपुर बम ब्लास्ट (Jaipur Bopmb Blast) के आरोपियों को सख़्त सजा दिलवाने में नाकाम रही राज्य सरकार को खिलाफ शनिवार को जनसमस्या निवारण मंच ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मंच के सूरज सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम एडीएम अबूबक्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि राज्य सरकार शीघ्र सुप्रीम कोर्ट में अपील कर गुनहगारों को सजा दिलवाने के लिए ठोस पैरवी करे। जिस एजेंसी व अभियोजन की लापरवाही से हाईकोर्ट में दरिंदो को राहत मिली उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाए।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) द्वारा जयपुर बम ब्लास्ट (Jaipur Bomb Blast) के सभी आरोपियों को भरी करने के फैसले को राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) में चुनौती देगी। शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। हाईकोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी के लिए जिम्मेदार अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) राजेंद्र यादव की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। सीएम गहलोत ने बैठक में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले में किसी को बक्शा नहीं जाएगा।