2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं ही नहीं कहा जाता जयपुर को छोटी काशी…

गलता तीर्थ से निकली 150 से अधिक कांवड यात्राएं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Aug 19, 2018

mahila kavad

mahila kavad

जयपुर। श्रावण मास के चौथे रविवार को गुलाबी शहर कांवड़ यात्राओं के नाम रहा। शहर में परकोटे के साथ हर रास्ते पर कांवड कलश यात्राएं निकली। गलता तीर्थ से जल लेकर कांवडि़ए शहर के विभिन्न जगहों पर स्थित शिव मंदिरों के लिए रवाना हुए तो शहर शिवभक्ति में रंगा नजर आया। इस बीच बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर के लिए आई कांवड़-कलश यात्रा में चुनावी छाया भी नजर आई।

पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कांवड़ कलश यात्रा के रूप में चुनावी शुरुआत की। गलता तीर्थ में रात से ही कांवडि़यों का मेला लगा। अलसुबह से ही गलता से करीब 150 से अधिक कांवड़ यात्राएं निकली। कांवडि़ए कांवड में गलता तीर्थ का जल लेकर शहर के विभिन्न शिवालयों के लिए रवाना हुए। कांवडि़यों ने ‘बोल बम ताडक़ बम, हर हर महादेव के के जयकारों से गुलाबी नगरी को आस्था के रंग में रंग दिया। शहर में जगह-जगह कांवडि़यों का स्वागत किया गया।

बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग कावड़ यात्रा में शामिल हर शख्स शिव भक्ति में लीन रहा। भक्तों ने विभिन्न मंदिरों में जाकर शिवजी का अभिषेक किया। शहर में सबसे बड़ी कांवड-कलश यात्रा बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर की नजर आई। गलता से कावडि़ए बैंडबाजे व लवाजमे के साथ रवाना हुए।

कावड़ यात्रा का चौडा रास्ता स्थित द्वारकाधीश मंदिर के बाहर कलश यात्रा में संगम हुआ तो हर कोई भक्ति में रंगा नजर आया। डबल शंकर महादेव विकास समिति के तत्वावधान में निकाली गई कावड और कलश यात्रा में सजे धजे घोडे, बैण्ड बाजे, कालबेलिया नृत्य करते कलाकार, कच्ची घोडी सहित लवाजमा शामिल हुआ। भक्ति संगीत की मधुर लहरियों के बीच कावडिये नाचते नजर आए।

इस बीच हर हर महादेव... बोल बम ताडक़ बम के जयकारे भी गूंजते रहे। कांवड यात्रा के साथ चुनावी शुरुआत बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग के डबल शंकर महादेव मंदिर के लिए यह 24 वीं कांवड-कलश यात्रा थी, लेकिन इस बार यह कांवड यात्रा चुनावी रंग में रंगी नजर आई।

पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवान ने कांवड यात्रा के साथ चुनावी शुरुआत भी की। कांवड कलश यात्रा के स्वागत के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने मंच बनाया गया, जिस पर कांग्रेसी नेताओं के साथ जैन, वैश्य व अन्य समाज के लोग भी नजर आए।