Gangaur Folk Festival जयपुर। लोकपर्व गणगौर सोमवार को सुस्थिर व रवि योग में मनाया जाएगा। करीब दो साल बाद शहर में लोकपर्व का उल्लास नजर आ रहा है। सोमवार शाम 6 बजे जनानी ड्योढ़ी से गणगौर की शाही सवारी निकलेगी। Gangaur Royal Ride शाही लवाजमे के साथ गणगौर की सवारी के आगे करीब 100 लोक कलाकार राजस्थानी छटा बिखेरते हुए चलेंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। शहर में 4 और 5 अप्रेल को गणगौर की सवारी निकलेगी।
गणगौर की सवारी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शाम 6 बजे जनानी ड्योढ़ी से निकलकर त्रिपोलिया गेट से गणगौर की शाही सवारी निकलेगी। इससे आगे करीब 100 लोककलाकार राजस्थानी लोग नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। वहीं कालबेलिया विभिन्न स्वांग रचेंगे। गणगौर की शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होती हुई तालकटोरे स्थित पाल का बाग पहुंचेगी। पर्यटन विभाग की ओर से शाही सवारी में 100 कलाकार प्रस्तुति देंगे। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सवारी के दौरान कलाकार राजस्थानी लोकनृत्यों में कालबेलीया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य सहित कई राजस्थानी नृत्यों की झलक देखने को मिलेगी।