
Jaipur News: टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सांगानेर और मानसरोवर की तरफ से ट्रांसपोर्ट नगर, आगरा रोड और दिल्ली रोड की ओर जाने वाले वाहनों की राह सुगम बनाने की तैयारी तेज हो गई है। जवाहर नगर बाइपास पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए जेडीए को निजी कम्पनी ने प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में बाइपास को एलिवेटेड रोड के लिए उपयुक्त माना गया है। हालांकि, एलिवेटेड रोड के नीचे जवाहर नगर की बस्तियां जस की तस रहेंगी। यह एलिवेटेड रोड जवाहर नगर टीला नम्बर सात से शुरू होकर सीधे ट्रांसपोर्ट नगर सर्कल तक पहुंचेगी। अब जेडीए को सम्पूर्ण फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस जगह एलिवेटेड रोड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की बजट में घोषणा की थी।
इस रोड के बनने से लाखों लोगों की राह आसान हो जाएगी। 2.7 किमी में चार लेन की एलिवेटेड रोड बनाने के प्लान पर जेडीए में काम चल रहा है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद जेडीए डीपीआर बनवाएगा। डीपीआर के आधार पर निर्माण कार्य शुरू होगा।
दरअसल, पिछले कई वर्ष से दिल्ली और आगरा रोड तक आवाजाही सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों प्रमुख मार्गों को शहर से जोड़ने के लिए गोविंद मार्ग और जवाहर नगर बाइपास ही विकल्प हैं।
-शांति पथ (जेडीए सर्कल की ओर से) से वाहन सीधे जवाहर नगर बाइपास पर आएंगे। यहां से एलिवेटेड रोड का उपयोग करते हुए आगरा और दिल्ली रोड की ओर चले जाएंगे।
-ट्रांसपोर्ट नगर से जगतपुरा और मालवीय नगर सहित शहर के अन्य हिस्सों में जाने के लिए लोग एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर सकेंगे।
आगरा और दिल्ली रोड पर जाने के लिए ज्यादातर वाहन चालक इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। पिछले 14 वर्ष से इस मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बन रही है। व्यापारियों के विरोध और राजनीतिक दखल की वजह से एलिवेटेड रोड नहीं बन पाई।
बाइपास के आस-पास जवाहर नगर कच्ची बस्ती भी है। 200 फीट की सड़क इस हिस्से में 40 से 50 फीट की ही बची है। पीक आवर्स में तो यहां जाम लग जाता है। एलिवेटेड रोड बनने से बस्ती बची रहेगी। ऐसे में स्थानीय राजनीति अप्रभावित रहेगी।
मालवीय नगर का विकास होने के बाद अब लोग जगतपुरा में रहने जा रहे हैं। ऐसे में आगरा और दिल्ली रोड से आने वाले लोगों के लिए यहां तक पहुंचने का सीधा रास्ता जवाहर नगर बाइपास ही है। लेकिन, कच्ची बस्ती और अतिक्रमण होने की वजह से सैकड़ों लोग शहर का चक्कर लगाकर जाते हैं।
-नारायण सिंह तिराहे से गोविंद मार्ग होते हुए बसें, कार व अन्य वाहन आगरा और दिल्ली ओर जाते हैं।
-शांति पथ का उपयोग करते हुए लोग जवाहर नगर बाइपास होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचते हैं।
(दोनों ही मार्गों पर वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है। इससे लोगों को दिन भर जाम से जूझना पड़ता है।)
Published on:
15 Mar 2024 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
