
जयपुर शहर कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास नामांकन दाखिल करते हुए।
Jaipur City Lok Sabha Elections: जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने सादगी के साथ बुधवार को नामांकन दाखिल किया। जयपुर शहर और ग्रामीण लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को दोनों ही सीटों से भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलक्ट्रेट में पहली बार लोकसभा चुनाव का माहौल देखने को मिला। अंतिम दिन तक जयपुर शहर में 16 प्रत्याशियों ने 24 और जयपुर ग्रामीण से 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र दाखिल किए।
मैं कमजोर हो गया हूं, मेरी मदद करो: खाचरियावास
जयपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास सादगी के साथ बुधवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ पूूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी साथ आए। लेकिन नामांकन कक्ष में नहीं गए। मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह ने कहा कि मैं अभी तक विधानसभा चुनाव की हार का दर्द नहीं भुला पाया। मैं कमजोर हो गया हूं, मेरी मदद करो। सुनील शर्मा के टिकट पर बोले कि टिकट काटा नहीं गया है उन्होंने खुद विड्रो किया।
विधानसभा चुनाव के बाद कम हुई संपत्ति
जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी खाचरियावास की संपत्ति विधानसभा चुनाव के बाद कम हुई है। चल संपत्ति 2.89 करोड़ से घटकर 1.58 करोड़ हुई। उन्होंने 5 माह में 9 बैंक खातों से 1.31 करोड़ रुपए निकाले। कुल संपत्ति 5.72 करोड़ है। खाचरियावास ने पत्नी नीरज कंवर से 4.10 लाख रुपए उधार ले रखे हैं।
Published on:
28 Mar 2024 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
