19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में रात एक बजे तक करिए Shopping, इसी माह शुरू हो रहा Night Market

Jaipur City Night Market जयपुर। राजधानी में इसी माह से रात्रिकालीन बाजार शुरू होगा, इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। चौड़ा रास्ता में शाम 7 बजे से देर रात एक बजे तक रात्रिकालीन बाजार सजेगा। जहां 150 दुकानें लगाई जाएगी, जिन पर शहरवासी देररात तक खरीददारी कर सकेंगे। इनमें फूटकोर्ट भी हेागा, जहां लोग खान—पान का भी आनंद ले सकेंगे। हैरिटेज नगर निगम इस पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

2 min read
Google source verification
जयपुर में रात एक बजे तक करिए Shopping, इसी माह शुरू हो रहा Night Market

जयपुर में रात एक बजे तक करिए Shopping, इसी माह शुरू हो रहा Night Market

Jaipur City Night Market जयपुर। राजधानी में इसी माह से रात्रिकालीन बाजार शुरू होगा, इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। चौड़ा रास्ता में शाम 7 बजे से देर रात एक बजे तक रात्रिकालीन बाजार सजेगा। जहां 150 दुकानें लगाई जाएगी, जिन पर शहरवासी देररात तक खरीददारी कर सकेंगे। इनमें फूटकोर्ट भी हेागा, जहां लोग खान—पान का भी आनंद ले सकेंगे। हैरिटेज नगर निगम इस पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च करेगा। हैरिटेज नगर निगम यह काम स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर कर रहा है। इसके लिए टेंडर लगा दिए गए है।

चौड़ा रास्ता में त्रिपोलिया गेट से न्यू गेट तक रात्रिकालीन बाजार लगाया जाएगा, यह बाजार हर शनिवार और रविवार को लगेगा। दो दिन रात्रिकालीन बाजार के दौरान चौड़ा रास्ता में ट्रैफिक बंद रहेगा। लोग पैदल घूमकर खरीददारी कर सकेंगे। इसके लिए पूरे बाजार को दुल्हन के जैसे सजाया जाएगा। हैरिटेज लाइटों के बीच आकर्षक रोशनी रोशनी होगी। रात्रिकालीन बाजार के लिए हैरिटेज नगर निगम ने टेंडर लगा दिए है। ये टेंडर अगले माह 16 जून तक खुल जाएंगे। इसके बाद वर्कआॅर्डर जारी किए जाएंगे। वर्कआॅर्डर जारी करने के बाद चौड़ा रास्ता में रात्रिकालीन बाजार शुरू होगा।

बनेगा फूडकोर्ट, राजस्थानी व्यंजन भी मिलेंगे
रात्रिकालीन बाजार में 150 दुकानों के बीच फूडकोर्ट बनाया जाएगा, जहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टॉल लगाई जाएगी। इनमें राजस्थानी व्यंजन भी शामिल होंगे। लोग खरीदारी के बीच देर रात तक विभिन्न व्यंजनों के चटकारे लगा सकेंगे।

एक ही जगह मिलेगी जयपुर की प्रसिद्ध वस्तुएं
रात्रिकालीन बाजार में अलग—अलग कैटेगरी की दुकानें होगी, यहां जयपुर की प्रसिद्ध वस्तुएं एक ही जगह मिल सकेंगी। इस बाजार में लेागों को लाख की चूड़ियां, हैंडीक्राफ्ट, ब्लू पॉटरी, ज्वैलरी, जूतियां आदि सब उपलब्ध होंगे।

रामनिवास बाग में होगी पार्किंग
रात्रिकालीन बाजार में खरीददारी करने आने वाले शहरवासी अपने वाहन रामनिवास बाग में खड़े कर सकेंगे।

बिखरेंगे राजस्थानी लोकरंग
हैरिटेज नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि रात्रिकालीन बाजार अगले माह से शुरू होगा। इसके लिए टेंडर लगा दिए गए है। कंसल्टेंट नियुक्त कर दिए गए है। 16 जून तक टेंडर खुल जाएंगे। इसके बाद संबंधित फर्म को वर्कआॅर्डर दिया जाएगा। इस पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बाजार को पहले पीपीपी मोड पर शुरू किया जाएगा। शहरवासी रात्रिबाजार में खरीददारी के साथ खानपान और राजस्थानी लोकरंग का भी आनंद उठाएंगे।