17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाबों की खुशबू से महका सिटी पार्क

Jaipur City Park: मानसरोवर स्थित सिटी पार्क रविवार को गुलाबों की खुशबू से महक उठा। यहां अलग-अलग प्रजाति के गुलाब नजर आए, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कोई गुलाब के साथ सेल्फी लेता नजर आया तो कोेई अपने कैमरे में कैद करता नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification
गुलाबों की खुशबू से महका सिटी पार्क

गुलाबों की खुशबू से महका सिटी पार्क

जयपुर। मानसरोवर स्थित सिटी पार्क रविवार को गुलाबों की खुशबू से महक उठा। यहां अलग-अलग प्रजाति के गुलाब नजर आए, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कोई गुलाब के साथ सेल्फी लेता नजर आया तो कोेई अपने कैमरे में कैद करता नजर आया। यहां रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 49वीं 'रोज शो—2024' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सिटी पार्क में कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्य भी साकार किया।

रोज शो में अलग-अलग प्रजाति के गुलाब नजर आए। यहां गुलाबों को खुबसूरत अंदाज में सजाया गया। एक से बढ़कर एक चटख रंगों के गुलाब देखकर लोगों का मन खिल गया। शो में आमजन ने भी विभिन्न किस्म की गुलाब की कलम के साथ हिस्सा लिया। अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा पेंटिंग कंपटीशन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिनके विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद
इससे पहले मुख्य अतिथि आवासन मंडल के पूर्व आयुक्त पवन अरोड़ा ने खुले आसमान में बैलून छोड़कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा की जयपुराइट्स के लिए रोज शो एक अनूठा अवसर है। इस मौके पर सोसाइटी के संरक्षक ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव, आवासन मंडल के मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव, उप आवासन आयुक्त मानसरोवर सर्किल के.के. दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहे।