
Jaipur News: जयपुर में एक युवती के साथ उसके सहकर्मी ने ही रेप की घटना को अंजाम दिया है। युवक ने मिलने के बहाने घर आकर नशीला जूस पिलाकर बलात्कार किया। विरोध करने पर आरोपी सहकर्मी ने शादी करने का वादा किया। प्रताप नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (प्रताप नगर) मुनींद्र सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- प्रताप नगर निवासी 28 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह सीतापुरा स्थित एक ऑफिस में जॉब करती है। उसके साथ ही ऑफिस में आरोपी धीरज सोनी भी जॉब करता था। एक साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच बातचीत थी। आरोप है कि धीरज उस पर फ्रेंडशिप करने का दबाव बनाता था। मार्च-2023 में मिलने के बहाने आरोपी धीरज उसके घर आया।
धीरज ने साथ लाए जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। होश आने पर विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर लगातार रेप करता रहा। विरोध करने पर झगड़ा करने के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मानसिक और शारीरिक टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Published on:
16 Mar 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
