31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर रोड: बीआरटीएस हादसों का कॉरिडोर, बारिश में सड़कों पर नजर आता सैलाब

Jaipur City: सीकर रोड पर बीआरटीएस कॉरिडोर दुर्घटना का कारण बना हुआ है। बारिश में कॉलोनियां जलमग्न हो जाती है। नलों में पानी कम दबाव से आता है। सड़क अतिक्रमण के चलते सिकुड़कर कर आधी रह गई है।

3 min read
Google source verification
सीकर रोड: बीआरटीएस हादसो का कॉरिडोर, बारिश में सड़कों पर नजर आता सैलाब

सीकर रोड: बीआरटीएस हादसो का कॉरिडोर, बारिश में सड़कों पर नजर आता सैलाब

जयपुर। सीकर रोड पर बीआरटीएस कॉरिडोर दुर्घटना का कारण बना हुआ है। बारिश में कॉलोनियां जलमग्न हो जाती है। नलों में पानी कम दबाव से आता है। सड़क अतिक्रमण के चलते सिकुड़कर कर आधी रह गई है। ये मुद्दे सोमवार को सीकर रोड पर विजय बाड़ी स्थित स्वयंवर विवाह स्थल में आयोजित राजस्थान पत्रिका के स्पीक आउट कार्यक्रम में जनता ने उठाए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रतिनिधि व स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे और उन्होंने जनता की समस्याओं को नोट किया।

जयपुर डिस्कॉन में बिजली के बॉक्स सड़क पर ही लगा दिए, जिससे दुर्घटना होने का डर बना रहता है। इनकाे अंडरग्राउड किया जाना चाहिए। कॉलोनियों में समय पर सफाई भी नहीं हो रही है।
- बाबूलाल कुमावत, स्थानीय निवासी

पथ नंबर-7 से अतिक्रमण हटाकर इसे आदर्श रोड बनाया जाए, तारों को अंडरग्राउंड किया जाएं। खेतान चौराहे पर दुर्घटना होती है, इसका समाधान होना चाहिए।
- अरविंद यादव, स्थानीय निवासी


क्षेत्र में पेयजल की समस्या है। नलों में कम दबाव से पानी आता है। पथ नंबर-7 पर लोगों ने सड़क पर ही दुकानें सजा रखी हैं। इससे सुबह और शाम के समय यातायात जाम रहता है।
- गोपी शर्मा, स्थानीय निवासी


साकेत कॉलोनी में पानी की समस्या है। कॉलोनी में 8 माह पहले बोरिंग लगाया गया, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने से वह चालू नहीं हो पाया है।
- संजय मोदी, अध्यक्ष साकेत कॉलोनी विकास समिति

विजय बाड़ी जेडीए एप्रुड कॉलोनी होने के बाद भी कोई पार्क नहीं है, बुजुर्ग सुबह-शाम कहां जाए, बच्चों को खेलने के लिए कोई जगह नहीं मिल पाती है। पार्क बन जाए तो अच्छा होगा।
- सज्जन सिंह गहलोत, स्थानीय निवासी

क्षेत्र में पेयजल को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं। कॉलोनी में तीन-चार माह पहले सड़क बनाई थी, जो अभी से टूटने लगी है। सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।
- रघुवीर सिंह राजावत, स्थानीय निवासी

सीकर रोड पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य मार्ग पथ नंबर 7 पर भी पार्किंग की जगह नहीं होने से सड़क पर ही वाहन खड़े हो रहे हैं, जिससे लोगों का पैदल चलना भी दुभर हो रहा है।
- मोहन अग्रवाल, स्थानीय निवासी

भवानी नगर में कम दबाव से पानी आता है। नलों में 15 से 20 मिनट तक ही पेयजल आ रहा है। अभी ऐसे हाल है, गर्मियों में क्या होगा, इसे लेकर अभी से चिंता सताने लगी है।
- रेशु खंडेलवाल, स्थानीय निवासी

शनि मंदिर के पास शराब की दुकान हैं। महिलाएं उधर से निकलने में ही डरती है। पास में ही मीट की अवैध दुकान भी चल रही है। ये दुकानें मंदिर से दूर होनी चाहिए।
- लोकेश सोनी, स्थानीय निवासी

किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए। मकान किराए पर देने से पहले जनता भी पूरी जांच-पड़ताल कर ही लोगों को किराए पर मकान दें। सरकारी बोरिंग बंद पड़े हैं।
- उमाशंकर तिवाड़ी, स्थानीय निवासी


यह बोले जनप्रतिनिधि
- पार्षद राधेश्याम शर्मा ने कहा कि स्थानीय समस्याओं के लिए जनता को जागरूक होना होगा। समस्याओं के लिए पार्षद को फोन कर सूचित करें। पहले एक-एक रोड लाइट के लिए लड़ना पड़ता था, अब पूरे क्षेत्र में रोड लाइटें लगी हुई है। आवासीय परिसर में गोदाम बन रहे हैं, जो गलत है।
- पार्षद राजेश गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में जलभराव की बड़ी समस्या है, इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनने चाहिए। प्रायोगिक तौर पर एक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना रहे हैं, अगर प्रयोग सफल रहा तो बड़ा प्रोजेक्ट बनवाएंगे। इसके अलावा क्षेत्र में ड्रेनेज सिटसम विकसित होना चाहिए।
- पार्षद सुरेश जांगिड़ ने कहा कि जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। भवानी निकतेन में बड़ा नाला है, जिसकी रिपेयरिंग हो जाए और फेरोकवर लग जाए तो दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस नाले में गाये गिर जाती है। ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन के सामने डिवाइडर का सौन्दर्यन होना चाहिए।
- भवानी निकेतन शिक्षा समिति के सह सचिव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध पशु डेयरियां है। लोग पशुओं को सड़क पर ही छोड़ देते हैं, इससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
- समाजसेवी पंकज गोयल ने कहा कि सीकर रोड से बीआरटीएस कॉरिडोर हटे। इससे यहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है। यह बसों के लिए बनाया गया था, लेकिन बसें बाहर से निकलती है।