27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परकोटे में पार्किंग बड़ी समस्या, निगम सुनता है न ही जनप्रतिनिधि

Jaipur City: चारदीवारी क्षेत्र में पार्किंग बड़ी समस्या बनती जा रही है। पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। गलियों में कॉमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगे। कचराडिपो पर दिनभर गंदगी रहती है।

2 min read
Google source verification
परकोटे में पार्किंग बड़ी समस्या, निगम सुनता है न ही जनप्रतिनिधि

परकोटे में पार्किंग बड़ी समस्या, निगम सुनता है न ही जनप्रतिनिधि

जयपुर। चारदीवारी क्षेत्र में पार्किंग बड़ी समस्या बनती जा रही है। पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। गलियों में कॉमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगे। कचराडिपो पर दिनभर गंदगी रहती है। ये मुद्दे मंगलवार को चौड़ा रास्ता स्थित मंदिर श्री मुरली मनोहरजी में आयोजित राजस्थान पत्रिका के स्पीक आउट कार्यक्रम में जनता ने उठाए। जनता ने ओपन माइक पर जनप्रतिनिधियों के संरक्षण से परकोटे में पशुओं की अवैध डेयरियां संचालित होने के आरोप तक लगाए। जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी जनता की सुनवाई नहीं रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई।

बाजार में कई मंदिर है, उनके बाहर दुपहिया वाहनों की पार्किंग होनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस वहां से वाहन उठा लेती है। फुटपाथ पर मैनहॉल ऊपर है, जिससे लोग गिर रहे हैं। बाजार में सड़क बनाई, लेकिन सड़क ऊंची—नीची है, जिससे दुपहिया वाहनचालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
- सोभागमल अग्रवाल, अध्यक्ष, चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल

बाजारों में पार्किंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली हो रही है। ठेकेदार टेंडर शर्तों की पालना नहीं करता है। 45 डिग्री पर गाड़िया खड़ी नहीं हो रही है। न निगम देख रहा न ट्रैफिक पुलिस ध्यान दे रही है। पार्किंग की मॉनिटरिंग होनी चाहिए।
- विवेक भारद्वाज, महामंत्री, चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल

परकोटे की गलियों में आवासीय परिसरों में कॉमर्शियल गतितिविधियां बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। न पार्किंग की जगह मिलती है। नाटिणियों के रास्ते में लॉडिंग वाहन आते है, जिससे जाम जैसे हालात बने रहते है।
- वल्लभ नाटाणी, स्थानीय निवासी

नाटानियों का रास्ते मे स्कूल के सामने कचराडिपो बना रखा है, इससे दुकानदारों के साथ स्थानीय लोगों और स्कूल के बच्चों को परेशानी हो रही है। बीमारियों का अंदेशा बना रहता है। इस रास्ते से पर्यटक भी निकलते है, लेकिन कचरे को देखकर आगे जाने से बचते हैं।
- डॉ. शेखर कपूर, स्थानीय निवासी

चौड़ा रास्ता के साथ अंदरुनी गलियों में भी कैमरे लगाए जाए, जिससे सड़क पर कचरा डालने वालों की मॉनिटरिंग हो सके। लोग घरों का कचरा सड़क पर डाल रहे है। बाजार में पेड़ लगे हुए है, लेकिन उनकी छंटाई नहीं होती है।
- महिपाल स्वामी, स्थानीय निवासी

संघीजी की गली में कचरा पड़ा रहता है। गंदी गली का कचरा सड़क पर फैला रहता है। बदबू के मारे खिड़कियां नहीं खोल पाते हैं। बिजली का बॉक्स खुला पड़ा है, जिससे के वायर बाहर निकले हुए हैं। स्कूल के सामने कचरा डिपो बना हुआ है।
- रीमा बैनर्जी, स्थानीय निवासी

गली में खाली मकान को लोगों ने कचराडिपो बना रखा है। लोग घरों का कचरा इसमें डाल रहे है। गंदी गलियों में किचड़ होने से मकानों में सीलन आ रही है। इनकी सफाई होनी चाहिए। इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
- नवल किशोर ठठेरा, स्थानीय निवासी

परकोटे में पार्किंग बड़ी समस्या है। गलियों में गाड़ियां खड़ी होने से यातायात जाम होता है। कॉलोनी हो या गली, लोग आपस में मिलकर एक सप्ताह में एक मीटिंग करें और जो समस्याएं सामने आए, उसे दूर करवाने के लिए मिलकर प्रयास करें।
- सिद्धार्थ जैन, स्थानीय निवासी

लोग घरों से ही गली में कचरा फेंक देते हैं। कचरा भी समय पर नहीं उठता है। गलियों में कचरा डिपो नहीं होने चाहिए। सीवरेज कई दिनों से खुला पड़ा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है। स्कूल के सामने कचरा डिपो बना हुआ है, वह हटना चाहिए।
- नीरू अग्रवाल, स्थानीय निवासी

परकोटे में पशुओं की अवैध डेयरियां चल रही है। बाजार में फुटपाथ की मरम्मत होनी चाहिए। जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। जेब्रा क्रॉसिंग की लोग पालना नहीं करते है। ट्रैफिक पुलिस को जेब्रा क्रॉसिंग की पालना करवानी चाहिए।
- दिनेश मित्तल, स्थानीय निवासी