जयपुर।
जयपुर शहर में नेता चुनावी नैया पार करने के लिए पूरी तरह से पानी पर सवार हो गए हैं। इसका नजारा मंगलवार को झोटवाडा में बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट के लोकापर्ण के समय दिखा। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र से विधायक और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट का पानी पहले झोटवाड़ा को देने के लिए पीछे ही पड़ गए। मुझे मुख्यमंत्री ने भी कहा कि कुछ भी हो पहले पानी झोटवाड़ा पहुंचाओ। मंत्री जोशी ने कहा कि कटारिया ने यहां बीसलपुर के पानी की व्यवथा कर दी है। अब इनको वोट देकर जिताओ क्योंकि यहां जितने लोग हैं वे किसी भी नेता को चुनाव जिता सकते हैं। कटारिया ने कहा कि जलदाय मंत्री को 300 करोड़ की एक अतिरिक्त् पेयजल परियोजना का प्रस्ताव दिया है।
जल कनेक्शन के लिए आवेदन अलगे सप्ताह से
बीसलपुर प्रोजेकट के अधीक्षण अभियंता सतीश जैन ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत रंगोली गार्डन पेयजल परियोजना से 53 कॉलोनियां की 32 हजार आबादी लाभान्वित होगी। जल कनेक्शन के लिए इसी सप्ताह कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी और अगले सप्ताह से आवेदन लेना शुरू करेंगे। आवेदन के सात दिन में जल कनेक्शन जारी होगा। प्रोजेक्ट के तहत 19 में से 11 टंकियां झोटवाडा क्षेत्र में है और इनके लगभग दो लाख की आबादी बीसलपुर के पानी से लाभान्वित होगी।
चुनाव दूर लेकिन वोटरों पर निगाह अभी से
विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं लेकिन कार्यक्रम में क्षेत्र के 10 से ज्यादा वार्डों के वोटरों पर निगरानी रखी गई। मंत्री कटारिया ने कार्यक्रम स्थल पर वार्ड वार काउंटर लगाए और वार्डों से आए लोगों के नाम पते काउंटर पर रखे गए रजिस्टर में दर्ज करने के बाद ही उनको अंदर जाने दिया।