25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट को लेकर सख्ती; कलक्टर ने अधिकारियों को चेताया- चौकन्ने रहें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification
reet exam 2024 in jaipur

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी 27 और 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि रीट परीक्षा को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर ने अधिकारियों को नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए संभव प्रयास करने के लिए निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : रीट परीक्षा में बायोमैट्रिक अनिवार्य, फोटो का मिलान होगा, कराई जाएगी वीडियोग्राफी

पुलिस अधिकारियों को भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल व अनियमितता की सूचना पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक व नकल सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।