
जयपुर कलेक्ट्रेट में बारिश के लिए बनाई हैल्पलाइन बनी 'मुसीबत', लोगों को राहत की बजाय मिली मुसीबत
जयपुर. राजधानी जयपुर में जयपुर कलेक्ट्रेट ( Jaipur Collectorate ) की ओर से बारिश की चेतावनी को देखते हुए हैल्पलाइन नंबर ( helpline Numbers ) जारी किए गए है। लेकिन हालात यह है कि पहले ही दिन यह हैल्पलाइन लोगों के लिए मुसीबत ( Trouble for People ) बन गई। इस हैल्पलाइन पर फोन करने वाले लोग दिनभर राहत का इंतजार करते रहे, लेकिन शाम होते-होते उनकी मुसीबतें और बढ़ गई है।
दरअसल, गोनेर रोड पर विनायक विहार के मकानों में बने कई बेसमेंट में तेज बारिश के कारण पानी भर गया। एेसे में लोग लगातार हैल्पलाइन पर कॉल करते है, जिन्हें कॉल सेंटर अन्य नंबर पर फोन करने की कहा। जब उन नंबर्स पर लोगों ने कॉल किया तो वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। एेसे ही नजारे राजधानी जयपुर के अन्य इलाकों में भी देखने को मिले।
आपको बता दें कि राजधानी सहित प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है। हालात यह है कि जगह-जगह पानी भर चुका है और कई इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर संबंधित जिला कलेक्टर्स ने भी हैल्पलाइन जारी की है। लेकिन ये हैल्पलाइन मददगार साबित नहीं हो पा रही है।
कल चेतावनी के बाद जारी किए थे नंबर
दरअसल, अतिवृष्टि या वर्षा के कारण किसी भी प्रकार की समस्या में राहत पाने के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे। ये नंबर्स मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के कारण जारी किए गए थे। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जगरूप सिंह यादव ने एक दिन पहले ही बताया था कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित है, जिसके नंबर 0141-2204475 व 2204476 है। साथ ही जयपुर जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1077 के जरिए भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया था कि जयपुर महानगर के तहत तीन अन्य नियंत्रण कक्ष स्थापित है। इनमें केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष, फायर स्टेशन बनीपार्क के लिए 0141-2201898, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, फायर स्टेशन घाटगेट के लिए 0141-2615550 तथा फायर स्टेशन मानसरोवर में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर 0141-2395566 के जरिए सम्पर्क किया जा सकता है। लेकिन जब लोगों ने इन नंबर्स पर कॉल किया तो उन्हें राहत के नाम पर कुछ नहीं मिला।
इनका कहना है:
'जो हैल्पलाइन नंबर जारी किए है। उससे राहत मिलनी चाहिए। यदि वहां से कुछ राहत नहीं मिल पा रही है तो मैं अभी मामले को दिखवाता हूं।'
जगरूप सिंह यादव, जिला कलक्टर
Published on:
26 Jul 2019 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
