
jaipur congress leader dies
Rajasthan Congress Leader Dies: जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित हाथोज में शुक्रवार शाम को छत से गिरने से झोटवाड़ा ब्लॉक ओबीसी विभाग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवर गुर्जर की मौत हो गई। कालवाड़ रोड हाथोज स्थित अपने होटल की छत पर पानी की टंकी संभालने के लिए भंवर गुर्जर गए थे। अचानक पैर फिसलने से असंतुलित होकर छत से नीचे सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भंवर गुर्जर की मौत का समाचार सुनते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता, भाई, बेटा, बेटी आदि परिजन बेसुध हो गए। देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में आगामी नगर निकाय और पंचायती राज चुनावों को लेकर कांग्रेस ओबीसी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष झोटवाड़ा के अध्यक्ष भंवर गुर्जर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि इस दौरान आगामी चुनावों पर भी चर्चा की।
इससे पहले धौलपुर जिले में बदमाशों ने युवा कांग्रेस नेता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। राजाखेड़ा उपखंड कार्यालय और पंचायत समिति के सामने भीड़भाड़ के बीच बदमाशों के प्राणघातक हमले में घायल युवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह जीवन के संघर्ष में हार गया। भूपेंद्र लंबे समय से कांग्रेस के मीडिया प्रभारी थे। साथ ही कांग्रेस के राज्य स्तर पर मीडिया सेल में अनेक पदों पर कार्य कर रहे थे।
Published on:
05 Apr 2025 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
