22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : देश की राइजिंग सिटी में शामिल हुआ जयपुर, जमीन के भावों में बूम होने के आसार, जानें कैसे

Jaipur Land Prices Boom : एक सर्वे में देश के 30 शहरों की हुई स्टडी में टॉप थ्री में जयपुर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर में जमीन के भावों के बूम होने के आसार हैं। जानें पूरी कहानी।

2 min read
Google source verification
Jaipur Country Rising Cities Land Prices Expected to Boom Know how

Jaipur Land Prices Boom : रियल एस्टेट के लिहाज से राजस्थान के राजधानी जयपुर देश की राइजिंग सिटी में शामिल हो गई है। हाल ही एक सर्वे रिपोर्ट में सामने आया कि बुनियादी ढांचे का विस्तार, स्मार्ट सिटी के विकास कार्य और शहरी विस्तार की वजह से गति मिल रही है। इसके लिए एक्सप्रेस-वे और मजबूत होते रोड नेटवर्क को भी बड़ा कारण माना गया है। जमीन की कीमतों में वृद्धि होने के आसार हैं।

वर्ष 2035 तक भूमि की कीमत में 5.2 गुना वृद्धि होने की संभावना

रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म कोलियर्स की रिपोर्ट में भौतिक बुनियादी ढांचे, सामाजिक बुनियादी ढांचे, जनसंख्या और आर्थिक कारकों जैसे मापदंडों पर मूल्यांकन किया गया है। यह सर्वे देश के 30 शहरों में किया गया है। इसमें टॉप थ्री शहर नागपुर, जयपुर और लखनऊ हैं। इस रिपोर्ट पर गौर करें तो इन शहरों में वर्ष 2035 तक भूमि की कीमत में 5.2 गुना तक वृद्धि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :Good News : जोधपुर नहीं जयपुर में खुलेगा NFSU, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

मजबूत रोड नेटवर्क का फायदा

कोलियर्स ने आठ प्रमुख एक्सप्रेस वे का विश्लेषण किया है। इसमें जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को भी शामिल किया है। रिपोर्ट में माना है कि बेहतर रोड नेटवर्क विकसित होने से जयपुर रियल एस्टेट हॉट स्पॉट में बदल रहा है। इससे भूमि की कीमतें और आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक स्थानों की मांग बढ़ गई है। जयपुर का बाहरी इलाका भंडारण और लॉजिस्टिक्स का केंद्र बन रहा है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर में जल्द लांच करेगा 160 फ्लैट

तेजी से बढ़ रहा शहर का दायरा

ऐतिहासिक शहर का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। शहर के बाहरी इलाके में बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं। लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए इन प्रोजेक्ट में मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। इनमें न सिर्फ मॉल, सिनेमाहॉल हैं बल्कि बच्चों के लिए प्ले स्कूल भी डवलप किए जा रहे हैं।