18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

‘जयपुर कॉट्योर शो 2023’ का दूसरा लुक लॉन्च -हैंडमेड ब्राइडसमेड, फंकी, इंडियन और गोथी गारमेंट्स को मॉडल्स ने किया शोकेस

फिल्मों में देखे गए गोथी गारमेंट्स को मॉडल्स रैंप पर शोकेस करती हुई नजर आने वाली हैं। मौका होगा जयपुर कॉट्योर शो का। जो अपने 11वें संस्करण के साथ वापस लौट रहा है, इसी शो का दूसरा लुक गुरुवार को लॉन्च किया गया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 23, 2023



जयपुर। फिल्मों में देखे गए गोथी गारमेंट्स को मॉडल्स रैंप पर शोकेस करती हुई नजर आने वाली हैं। मौका होगा जयपुर कॉट्योर शो का। जो अपने 11वें संस्करण के साथ वापस लौट रहा है, इसी शो का दूसरा लुक गुरुवार को लॉन्च किया गया। इस दौरान शहर के डिजाइनर्स गौरांग डंगवाल ,मनोज मीणा, रेखा भीमसरिया और सेजल के साथ ही अंकित बागड़ा ने अपने विभिन्न थीम्स पर तैयार किए गए परिधानों की झलक दिखाई। इस दौरान शो के फाउंडर गौरव गौड़, फाउंडर मेम्बर दीपक नाहर उपस्थित रहे।
अपना कलेक्शन शो केस करते हुए गौरव ने बताया कि उनके कलेक्शन की थीम स्ट्रीट स्टाइल से प्रेरित है जिसमें डार्क कलर्स से तैयार किए गए गोथी गारमेंट्स मंच पर प्रस्तुत होंगे। इनमें फकी इंडोवेस्टर्न, जैकेट्स और कूल गारमेंट्स को 8 मेल मॉडल्स और 7 फीमेल मॉडल्स शोकेस करेंगे। वहीं डिजाइनर रेखा भीमसरिया ने बताया कि नायका थीम पर तैयार किए गए उनके कलेक्शन में इंडियन वियर, इंडोवेस्टर्न और सूट विद स्कट्र्स को शोकेस किया जाएगा। डिजाइनर अंकित बागड़ा ने बताया कि ज्यादातर विदेशों में देखे गए कांसेप्ट ब्राइड्समेड को थीम बनाते हुए उन्होंने पार्टी गाउन्स और रोब्स डिजाइन किए हंै। जिसमें इवनिंग गारमेंट्स को सॉफ्ट सेटिन और पियोर सिल्क पर हैंडमेड वर्क से सजाया गया है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़