22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID 19 : बीलवा कोविड केयर सेंटर शुरू, 37 मरीजो को किया भर्ती

टोंक रोड पर बीलवा राधास्वामी सत्संग व्यास (Bilwa Radhaswami Satsang Vyas) स्थित कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) को बुधवार को शुरू कर दिया गया। पहले दिन 37 मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि 87 मरीजो को ओपीडी में परामर्श दिया गया। अभी 50 ऑक्सिजन युक्त बेड के लिए भर्ती लिए जा रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो जैसे—जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेनट्रेटर उपलब्ध होते जाएंगे, कोविड मरीजों को भर्ती करते जाएंगे।

2 min read
Google source verification
COVID 19 : बीलवा कोविड केयर सेंटर शुरू, 37 मरीजो को किया भर्ती

COVID 19 : बीलवा कोविड केयर सेंटर शुरू, 37 मरीजो को किया भर्ती

बीलवा कोविड केयर सेंटर शुरू, 37 मरीजो को किया भर्ती
— बीलवा राधास्वामी सत्संग व्यास में कोविड केयर सेंटर
— 87 मरीजो ने लिया ओपीडी में परामर्श

जयपुर। टोंक रोड पर बीलवा राधास्वामी सत्संग व्यास (Bilwa Radhaswami Satsang Vyas) स्थित कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) को बुधवार को शुरू कर दिया गया। पहले दिन 37 मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि 87 मरीजो को ओपीडी में परामर्श दिया गया। अभी 50 ऑक्सिजन युक्त बेड के लिए भर्ती लिए जा रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो जैसे—जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेनट्रेटर उपलब्ध होते जाएंगे, कोविड मरीजों को भर्ती करते जाएंगे।

जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग और राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा की ओर से संयुक्त रूप से बनाए गए कोविड केयर सेंटर में पहले दिन 37 मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि कोविड केयर सेंटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रथम चरण में 768 बेड्स तैयार किए गए है। आवश्यकतानुसार बेड्स की संख्या बढ़ाई जाएंगी। बेड्स का चार्ज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को संभाला दिया गया है।

कोविड केयर सेंटर प्रभारी व संयुक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य) मुख्यालय डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान बीलवा के गेट नं.4 पर स्थापित ओपीडी को मंगलवार से प्रारम्भ कर दिया गया था, जिसमे बुधवार को 87 लोगों ने डॉक्टर्स की टीम से परामर्श लिया। डॉक्टर्स की टीम ने कम सिमटम्स वाले मरीजों को दवाइयां लिखते हुए होम आइसोलेशन की सलाह दी और 37 मरीजों को सेंटर पर भर्ती किया गया।

कन्फर्मेशन के बाद ही सेंटर पर आने की सलाह
डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि कोविड मरीज और उनके परिजन स्थापित किए गए हेल्प डेस्क फ़ोन नंबर 7023557768 और कंट्रोल रूम फ़ोन नंबर 7568652770 पर कॉल कर पूरी कन्फर्मेशन के बाद ही सेंटर पर आएं।

इन पैरामीटर्स पर लिए जा रहे सेंटर पर एडमिशन
1. RT PCR POSITIVE हो या नेगेटिव हो, दोनो परिस्थियों में
2. ऑक्सीजन लेवल 88-93 हो
3. HRCT (CT स्कोर) 13 से कम हो