जयपुर

जयपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या की साजिश रच डाला नाबालिग, MP से मंगवाए कट्टे-कारतूस, पुलिस ने दबोचा

राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। नाबालिग ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या की साजिश रचते हुए मध्यप्रदेश से अवैध हथियार मंगवा लिए। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर हथियार समेत नाबालिग को दबोच लिया।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
जयपुर में हिस्ट्रीशीटर से भिड़ा नाबालिग (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: अब सोशल मीडिया सिर्फ दिखावे और लाइक्स तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब ये प्लेटफॉर्म आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई का अखाड़ा बनता जा रहा है। जयपुर में कालवाड़ थाना पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जहां सोशल मीडिया पर विवाद के चलते एक नाबालिग ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या की साजिश रच डाली।


बता दें कि सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस साजिश के लिए उसने मध्यप्रदेश से अवैध हथियार मंगवाए थे। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के अनुसार, पुलिस टीम को सोशल मीडिया पर चल रही गर्मा-गर्मी की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें

Cyber Crime: जयपुर के 75 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 23.56 लाख, डिजिटल अरेस्ट करने वाला मास्टरमाइंड गोवा में मिला


सोशल मीडिया पर हुआ था विवाद


शुरुआती जांच में सामने आया कि एक नाबालिग लड़का और कालवाड़ का हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए थे। विवाद इस हद तक बढ़ गया कि नाबालिग ने हिस्ट्रीशीटर को जान से मारने का मन बना लिया था।


एमपी से देशी कट्टा और कारतूस मंगवाया


पुलिस ने जब नाबालिग की गतिविधियों पर नजर रखी, तो पता चला कि उसने एमपी के तस्करों से तीन देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस मंगवाए हैं। सोमवार को जब वह हथियारों की डिलीवरी लेकर कालवाड़ की ओर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।


कालवाड़ एसएचओ ने क्या बताया


कालवाड़ एसएचओ कविता शर्मा ने बताया, नाबालिग से पूछताछ में सामने आया कि उसने सोशल मीडिया विवाद के बाद बदला लेने की नीयत से हथियार खरीदे थे। आरोपी के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत ओडिशा और जयपुर के श्याम नगर थाने में केस दर्ज हैं। फिलहाल, नाबालिग को निरूद्ध कर आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

6 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ बड़ी पकड़, तस्करों ने खेतों में लगाई दौड़, बोलेरो समेत मोबाइल जब्त

Published on:
29 Jul 2025 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर