31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहेली के साथ Live-in Relationships में रह रही युवती का अपहरण

हरमाड़ा थाने में दर्ज हुआ मामला, शादी से Live-in Relationships में रह रही युवती का अपहरण, सहेली ने दर्ज कराई एफआईआर, युवती परिजन के साथ पहुंची थाने

less than 1 minute read
Google source verification
Live-in Relationships

सहेली के साथ Live-in Relationships में रह रही युवती का अपहरण

जयपुर। हरमाड़ा इलाके में परिवार वालों द्वारा युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही सहेली ने हरमाड़ा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। अपहृत युवती परिवार के साथ थाने पहुंची।

थानाधिकारी हरमाड़ा मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि इस संबंध में हरमाड़ा निवासी पार्वती उर्फ पारुल ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि पांच अक्टूबर को उसके भाई की हरमाड़ा स्थित गुरुकृपा गार्डन में शादी हो रही थी। इस दौरान सहेली रेखा शादी में मौजूद थी। गार्डन में अचानक सहेली के परिवार जन जिसमें भाई राजू, दौलत, मुकेश समेत 30-40 लोग मारपीट कर अपहरण कर ले गए।

रिपोर्ट के अनुसार सहेली रेखा ने कुछ महीने पहले रेनवाला थाना में बयान दिया था कि मैं अपनी सहेली पार्वती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहूंगी। क्योंकि मेरे घर वाले मेरे साथ मारपीट करते हैं। इसलिए मेरी सहेली रेखा को जल्द से जल्द ढूंढ निकालें।

मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर दबिश देना शुरू किया तो युवती रेखा परिवार वालों के साथ खुद आ गई। इसलिए मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपहृत युवती किसी के साथ सात-आठ महीने से रह रही थी। वह परिवार से मिलने गई थी।