
जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक स्कूल बस ने साढ़े तीन साल की बच्ची को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची मां के साथ बेटे को लेने के लिए बस तक आई थी। इसी दौरान लापरवाही से चालक ने गाड़ी चला दी जिससे वह टायर के नीचे आ गई। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर रही है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विकास नगर हीरापुरा निवासी विष्णु प्रताप त्यागी ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनका बेटा देवांश (6) रेड रोड इंटर नेशनल स्कूल रजनी विहार विकास नगर में पढ़ता है। घर से उसे लाने ले जाने के लिए स्कूल की बस आती है। 1 मार्च को बेटा देवाश को स्कूल छोड़ने के लिए यही बस आई थी।
बेटे को लेने के लिए पत्नी सुमन और साढ़े तीन साल की छोटी बेटी पूर्वीका साथ गई थी। इसी दौरान चालक ने बिना देखे अचानक लापरवाही से बस चला दी, जिससे परिचालक साइड के आगे के पहिए के नीचे आने से पूर्विका की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को लेकर भाग गया। बस को धानू सिंह उर्फ धान चला रहा था।
Published on:
06 Mar 2025 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
