
तीन महिलाओं के साथ एक पुरुष गिरफ्तार, जयपुुर पुलिस की कार्रवाई
जयपुर. सीएसटी क्राइम ब्रांच टीम ने शहर के तीन थाना इलाके में मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस ने तीन महिला व एक युवक को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास स्मैक, गांजा व बिक्री की रकम बरामद की गई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि पहली कार्रवाई जवाहर नगर थाना इलाके में की गई। यहां कच्ची बस्ती निवासी मोनू सांसी (24) व टीला नंबर दो निवासी ममता सांसी (20) को गिरफ्तार कर 175 ग्राम गांजा, 1.5 ग्राम स्मैक व बिक्री राशि 93500 रुपए बरामद किए। दूसरी कार्रवाई शिवदासपुरा इलाके में की गई।
यहां खानाबदोश महिला तस्कर रवीना मालावत को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 5.55 ग्राम स्मैक एवं बिक्री राशि 2020 रुपए बरामद किए। वहीं तीसरी कार्रवाई ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में की गई। यहां आमागढ़ निवासी रंजनी सांसी को गिरफ्तार कर 730 ग्राम गांजा व बिक्री राशि 8760 रुपये बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों से सप्लायर एवं खरीदने वालों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Published on:
10 Apr 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
