
शास्त्री नगर में तनाव बरकरार, बाजार बंद, भारी पुलिस जाप्ता तैनात, आरएसी बुलाई
जयपुर। शहर के शास्त्रीनगर में बीती रात सात साल की बच्ची से रेप ( minor rape in jaipur ) के बाद मंगलवार को क्षेत्र में तनाव बरकरार है। क्षेत्र का बाजार पूरी तरह से बंद है। वारदात से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। कॉलोनी में बच्ची के साथ दरिंदगी ( minor rape in rajasthan ) की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग कांवटिया अस्पताल के बाहर जमा हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आसपास के थानों से जाब्ता और आरएसी से बटालियन बुलानी पड़ी।
बच्ची की कुशलक्षेम लेने पहुंचे
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( pratap singh khachariyawas ) ने जेकेलोन अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री जंगा श्रीनिवास, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ( Suman Sharma ) भी अस्पताल पहुंचीं। सुमन शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री राज्य के बाहर दौरे कर रहे हैं, राजधानी में मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं है।
यह है मामला
गौरतलब है कि शास्त्री नगर इलाके में सोमवार शाम को 7 वर्षीय मासूम के साथ को बाइक पर एक युवक उठा ले गय। बाइक से आया दरिंदा घर के बाहर से बच्ची को उठा ले गया। उससे कहा कि वह उसके पापा का दोस्त है। आरोपी उसे अमानीशाह नाले में ले गया और ज्यादती की। करीब दो घंटे बाद घर के बाहर छोड़ गया।
अफवाहों से रहे सावधान
इस मामले में शहर में बार—बार तरह—तरह की अफवाह भी फैल रही है। सोशल मीडिया पर बच्ची के मरने की झूठी अफवाह भी वायरल की गई। इसके साथ ही क्षेत्र में कफ्र्यू की भी बार—बार अफवाह फैलाई जा रही है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा, बच्ची पूरी तरीक़े से सुरक्षित है। उसका उपचार चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने अफ़वाह फैलाने वाले उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई करने की भी बात कही है। पत्रिका सभी से यह अपील करती है कि वे अफवाह फैलाने से बचे। साथ ही ऐसी कोई भी गलत खबर वायरल न करें। जिससे माहौल खराब हो सकता है।
Published on:
02 Jul 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
