23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी सबसे छिपाकर पहले मंगवाती, फिर उसके बाद ननद के साथ…

Jaipur Crime News: क्राइम ब्रांच की ट्रांसपोर्ट नगर व मानसरोवर में कार्रवाई, ननद भाभी कर रही थी गंदा धंधा, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद भाभी लापता, ननद ने खोले गहरे राज

less than 1 minute read
Google source verification
looteri dulhan

भाभी सबसे छिपाकर पहले मंगवाती, फिर उसके बाद ननद के साथ...

जयपुर. क्राइम ब्रांच ने ट्रांसपोर्ट नगर व मानसरोवर में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों महिला तस्करों से 5.40 ग्राम स्मैक, 478 ग्राम गांजा व 8.88 लाख रुपए बरामद किए हैं।

एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने बताया कि मूलत: नई दिल्ली हाल ट्रांसपोर्ट नगर में आमागढ़ कच्ची बस्ती निवासी सावित्री सांसी और मूलत: सीकर हाल स्वर्ण पथ निवासी प्रेमा सांसी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई सीएसटी के सदस्य महिपाल, खेमसिंह व देवकरण की सूचना पर की गई। आरोपी सावित्री से 426 ग्राम गांजा, 5.40 ग्राम स्मैक व 8.88 लाख रुपए और आरोपी प्रेमा से 52 ग्राम गांजा बरामद किया।

पूछताछ में सावित्री ने बताया कि उसकी भाभी रत्ती स्मैक तस्करी का काम करती है। वह यह काम छिपकर करती है और ठिकाने भी बदलती रहती है। चार—पांच दिन पहले भाभी ने ही भारी मात्रा में स्मैक मंगवाई थी। वह स्मैक की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर बेचती है। भाभी रत्ती स्मैक व गांजा किससे लेकर आती है, इसकी जानकारी नहीं है।

पुलिस आरोपी सावित्री की भाभी की तलाश कर रही है। वहीं प्रेमा ने भी मादक पदार्थ की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर मजदूर वर्ग व आसपास रहने वाले लोगों को सप्लाई करना बताया है। पुलिस मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले तस्करों को भी तलाश रही है।