23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी का कार्ड देने आए और सास-बहू व बच्चों को बंधक बनाकर लूटा, 12 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार

डराने के लिए सास के हाथ पर चाकू से कट लगाया, बच्चे के गले पर चाकू रखा, शादी का कार्ड देने के बहाने घुसे घर में, हरमाड़ा थाना पुलिस ने वारदात के 12 घंटे बाद आरोपियों को पकड़ा

2 min read
Google source verification
a4.jpg

मुकेश शर्मा / जयपुर। हरमाड़ा थाना अंतर्गत बालाजी विहार में तीन लुटेरे गुरुवार देर शाम को एक घर में सास-बहू और दो बच्चों को बंधक बनाकर जेवर व अन्य कीमती सामान ले गए। लुटेरे शादी का कार्ड देने के लिए घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर भाग गए। सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने तकनीकी, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और मुखबिर की सूचना के आधार पर करीब 12 घंटे बाद ही तीनों लुटेरों को पकड़ लिया।

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि लुटेरों को वारदात के लिए घर बताने वाले पीडि़त परिवार के पड़ोसी को भी तलाशा जा रहा है। घटना के बाद से पड़ोसी भी फरार है। डीसीपी तोमर ने बताया कि बिहार के गया निवासी आलोक मिश्रा उर्फ बाबा, चौमूं स्थित भोमाका की ढाणी निवासी मुकेश यादव और सीकर के भोजलावा निवासी रामधन माली को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है।

बहू ने सास को कार्ड देने कमरे में भेजा

डीसीपी तोमर ने बताया कि बालाजी विहार निवासी अनिता ने पुलिस को फोन किया और बताया कि पति नीरज सिंह पंवार गुडगांव स्थित जेडटीई टेलीकाम में नौकरी करते हैं। यहां घर पर वह, उसकी सास और बच्चे रहते हैं। यहां घर पर देर शाम 7 बजे मास्क लगाए एक युवक आया और उसने शादी का कार्ड देने के लिए कहा, तभी अनिता ने नजदीक कमरे में बैठी सास को कार्ड देने की कहकर युवक को वहां भेज दिया। वह भी युवक के पीछे-पीछे सास के कमरे की तरफ आ गई। इसी दौरान युवक के दो अन्य साथी घर में आ गए और अंदर से गेट बंद कर लिया।

चाकू दिखा मुंह पर टेप चिपकाई

पीडि़त सास-बहू ने बताया कि लुटेरों ने चाकू दिखाकर डराया और उनके मुंह पर टेप चिपका दी। अलमारी की चाबी नहीं दी तो एक लुटेरे ने सास के दोनों हाथों पर चाकू से वार किया। बहू चिल्लाई तो उसका भी हाथ मरोड़ दिया और गन दिखाते हुए मारने की धमकी दी। बच्चे की गर्दन पर चाकू लगा दिया। उन्होंने डरकर चाबी दे दी। एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत ने बताया कि लुटेरे अलमारी में रखे करीब 25 हजार रुपए, जेवर, दो मोबाइल व अन्य दस्तावेज और सास-बहू द्वारा पहने हुए जेवर भी उतरवाकर ले गए। पकड़े गए आरोपी आलोक के खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज है।