
जयपुर में अंडरवर्ल्ड की दस्तक, हिस्ट्रीशीटर की बीएमडब्ल्यू से मिली दाउद की जीवनी, जयपुर पुलिस सतर्क
धीरेन्द्र भट्टाचार्य / जयपुर। विश्वकर्मा इलाके में शुक्रवार देर रात साथी पर फायरिंग कर कार लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर और उसके साथियों की तलाश में पुलिस ने शनिवार को कई जगह दबिश दी, मगर आरोपियों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने लूटी गई कार सहित हिस्ट्रीशीटर की बीएमडब्ल्यू, एक पिस्टल और कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं। हिस्ट्रीशीटर की बीएमडब्ल्यू से डॉन दाउद की जीवनी पर लिखी किताब 'डोंगरी से दुबई तक' भी बरामद की गई है।
पुलिस का मानना है कि शंकर का दिल्ली के कुख्यात बदमाशों के अलावा मुंबई के अंडरवर्ल्ड के अपराधियों से भी संपर्क हो सकता है। इसके चलते जयपुर कमिश्नरेट सतर्क हो गई है। वहीं हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर की तलाश तेज कर दी है। इधर, गोली से घायल हुए हिस्ट्रीशीटर के साथी का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है।
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर ने शुक्रवार रात हरमाड़ा थाना इलाके स्थित होटल-रिसोर्ट में दिल्ली के बदमाश हन्नी चौधरी और उसके साथियों को शराब पार्टी दी थी। पार्टी के बाद शंकर अपने दोस्तों के साथ बीएमडब्ल्यू से जा रहा था। रोड नंबर नौ के पास बीएमडब्ल्यू के पंचर हो जाने पर शंकर ने अपने साथी दादी की फाटक निवासी उज्ज्वल को फोन कर बुलाया। कहासुनी होने पर शंकर ने उज्ज्वल के पेट में गोली मार दी और उसकी कार लूट कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस को उज्ज्वल की कार लावारिस हालत में मिल गई। शंकर और उसके साथियों की तलाश में शनिवार को भी हरमाड़ा, बिंदायका, मेहला और बगरू क्षेत्र में भी दबिश दी गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला।
जगह—जगह नाकाबंदी और दबिश
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर और उसके साथियों के लिए शुक्रवार रात से ही शहर में कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। शनिवार को पुलिस ने उसके कई संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
Published on:
07 Sept 2019 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
