
जयपुर। झोटवाड़ा स्थित कांटा चौराहा के पास एक अपार्टमेंट में महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। प्रेमी महिला के साथ छह वर्ष से लीव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। जबकि दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था। पास पड़ोसियों ने बताया कि दोनों में कभी कोई झगड़ा भी नहीं होता था।
डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि तुम्पा रॉय की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल माथा भंगा निवासी तापश वर्मन को गिरफ्तार किया है। अपार्टमेंट में फ्लैट मालकिन संतोष ने 30 जून की शाम को सूचना दी कि उसके फ्लैट में महिला तुम्पा रॉय की हत्या की गई है।
प्राथमिक जांच में तुम्पा का पति तरानी रॉय डेढ़ वर्षीय बेटी को लेकर भाग गया। लेकिन जांच में सामने आया कि तुम्पा पति से अलग रहती थी और प्रेमी तापश वर्मन के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
एडिशनल डीसीपी रामसिंह के नेतृत्व में टीम ने तापश वर्मन की पश्चिम बंगाल में जानकारी जुटाकर उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि किसी बात को लेकर तुम्पा से कहासुनी हो गई थी, तब उसकी तौलिए से गला दबाकर हत्या कर दी थी।
Published on:
05 Jul 2021 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
