1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन दहाड़े युवक की गला रेत हत्या, दिल्ली से जयपुर प्रेमिका से मिलने आया था, गुस्साए पति ने किया वार

प्रेमिका से मिलने जयपुर आए युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या, दिल्ली से मंगलवार तड़के पहुंचा जयपुर, प्रेमिका को फोनकर बस स्टैंड बुलाया, प्रेमिका के पति ने सुन ली बात और चाकू से गोदा

2 min read
Google source verification
a1.jpg

मुकेश शर्मा / जयपुर। दिल्ली से जयपुर आए एक प्रेमी युवक की महिला के पति ने चाकू से गोदकर और गला रेतकर हत्या कर दी। विश्वकर्मा में मंगलवार तड़के सरेराह हुई वारदात में चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद महिला का पति मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी।

एफएसएल टीम ने घटना स्थल से डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि दिल्ली निवासी 22 वर्षीय योगेश कुमार की हत्या कर दी गई। हत्या के मामले में विश्वकर्मा रोड नंबर 15 निवासी करण की तलाश है। करण कबाड़ी का काम करता है और उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

तड़के चार बजे पत्नी से बात हुई जो सुन ली

डीसीपी तोमर ने बताया कि करण को शक था कि उसकी पत्नी के योगेश से संबंध है। करण और उसकी पत्नी के बीच कुछ माह पहले झगड़ा हो गया था, तब उसकी पत्नी नाराज होकर दिल्ली पीहर चली गई थी। तब पत्नी की योगेश से जान पहचान हो गई थी। लेकिन पत्नी वापस घर लौट आई थी। योगेश मंगलवार तड़के 4 बजे दिल्ली से बस द्वारा जयपुर विश्वकर्मा पहुंचा। यहां बस स्टैंड पर उतरकर करण की पत्नी को फोन किया। करण की पत्नी और योगेश की मोबाइल पर हो रही बाते करण भी सुन रहा था। उसकी पत्नी योगेश को लेने बस स्टैंड पहुंच गई। करण भी चाकू लेकर पीछे-पीछे चला गया।

करण की पत्नी योगेश को अपने साथ पैदल ला रही थी, तभी रास्ते में छिपकर बैठे करण ने योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई पत्नी से भी मारपीट की। योगेश भी करण से गुथमगुथा हो गया। इसी दौरान करण ने योगेश का गला चाकू से रेत दिया। योगेश जमीन पर गिर गया तो करण वहां से भाग गया। योगेश के शरीर पर कई जगह चाकू के घाव भी हैं। मृतक का दिल्ली से परिजनों के आने पर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।