2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनसे रहे सावधान, शादी-सगाई में आते हैं मेहमान बनकर, कर देते हैं लाखों का माल साफ, देखें वीडियो

शादियों में चोरी करने वाली कुख्यात गैंग: 50 मेहमानों में भी सेंध, 3 वारदात में 7.35 लाख व जेवर उड़ाए, सीसीटीवी में दो चोर कैद

2 min read
Google source verification
marrige

मुकेश शर्मा / जयपुर। कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन...कोई भीड़ नहीं, मात्र 50 मेहमान। इस स्थिति में भी शहर में एक ऐसा चोर गिरोह सक्रिय है जो मेहमान बनकर शादी व अन्य कार्यक्रमों में पहुंच रहा है और मौका पाते ही दुल्हन के पिता का बैग लेकर रफूचक्कर। 3 दिन में तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें करीब 7.35 लाख रुपए व कीमती जेवर चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आशंका है कि यह एक ही गैंग जो कई क्षेत्र में सक्रिय है।

श्याम नगर : 3 मिनट में 3.50 लाख रुपए से भरा बैग पार
अजमेर रोड डीसीएम स्थित सिगनैट होटल में अलवर निवासी विजय कुमार अपनी बेटी पल्लवी की सगाई करने रविवार सुबह पहुंचे थे। चालीस-पचास मेहमान उपस्थित थे और कार्यक्रम शुरू होने वाला था। तभी किसी ने बैग चुरा लिया, जिसमें 3.50 लाख रुपए रखा बैग गायब मिला। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसमें खुलासा हुआ कि सुबह 11.33 बजे परिवार के सदस्य बनकर दो चोर कार्यक्रम में पहुंचे। सभी के साथ नाश्ता किया और 11.39 बजे हॉल में चल रहे सगाई कार्यक्रम में शामिल हो गए। एक चोर विजय कुमार के नजदीक पहुंचा और रुपए रखा बैग लेकर चम्पत हो गया। सूचना पर सोडाला एसीपी, श्याम नगर थानाधिकारी पहुंचे।

200 मीटर दूर ऑटो लेकर खड़ा था तीसरा साथी

डीसीएम स्थित होटल में दुल्हन के पिता का बैग लेकर भागे चोरों का तीसरा साथी दो सौ मीटर दूर ऑटो लेकर खड़ा था। दोनों उसके साथ ही फरार हुए। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में होटल से करीब 200 मीटर दूर अजमेर रोड पर एक ऑटो खड़ा दिखा है। अब पुलिस अजमेर रोड पर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों की तलाश में जुटी है। उधर, अलवर निवासी सेवानिवृत्त विजय कुमार ने बताया कि चोर बेटी की शादी के लिए मेहनत कर रकम जोड़ी थी, जिसे पलभर में चोर चुरा ले गया।

पहले किया भोजन फिर 2.80 लाख ले गए
पानीपेच स्थित संजय कॉलोनी निवासी इंजीनियर नंदलाल चतुर्वेदी की बेटी का 20 जनवरी को सिरसी रोड स्थित हाईनस पैराडाइज में सगाई समारोह था। देर शाम 7.56 बजे दो चोर कार्यक्रम में पहुंचे। पहले दोनों ने भोजन किया। फिर एक चोर हॉल में पहुंचा, जहां पर परिवार के दस-पन्द्रह सदस्य फोटो खींचवा रहे थे। चोर जैकेट खोलकर कुर्सी के पास बैठ गया और बैग के ऊपर जैकेट रखकर पलभर में बैग उठा ले गया, जिसमें 2.80 लाख रुपए थे। सीसीटीवी में चोरों की हरकत कैद हो गई। भांकरोटा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।कर रकम जोड़ी थी, जिसे पलभर में चोर चुरा ले गया।

बैग रखा और पलक झपकते ही चोरी
कालवाड़ रोड स्थित बसंत कुंज अपार्टमेंट निवासी मनीष जांगिड़ ने सगाई में बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। नारायण पैराडाइज गार्डन में 20 जनवरी की शाम बड़ी बहन के पास सगाई में आए हुए 1.35 लाख रुपए, सोने की चेन, 2 अंगूठी, पायजेब जोड़ी और चांदी का नारियल बैग में रखा था। बैग पास रख दिया। तभी दो युवक बैग ले भागते दिखे। पीछा भी किया, लेकिन युवक नजर नहीं आए।