23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online Class में तीन दिन तक लगातार चली Porn Video, थाने में दर्ज हुआ मामला

जयपुर के चित्रकूट इलाके के एक निजी स्कूल का मामला, 11वीं कक्षा की चल रही थी ऑनलाइन क्लास, तीन दिन चली पोर्न वीडियो, बाल आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण, अभिभावक की शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं करने को गंभीर माना

2 min read
Google source verification
photo_2021-05-22_20-27-22.jpg

जयपुर। शहर के चित्रकूट इलाके के एक निजी स्कूल की ऑनलाइन कक्षा में पोर्न वीडियो चलने का मामला सामने आया है। करीब तीन दिन लगातार वीडियो चलने के बाद अभिभावकों की ओर से बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत दी है।

इसके बाद आयोग ने शिकायत के बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यवाही नहीं करने को गंभीर माना है। इतना ही नहीं, आयोग के सदस्य सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूल प्रबंधन से पूरे प्रकरण में 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। मामले की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को देने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, दूसरी ओर शनिवार को पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने भी स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षा अधिकारी ने मामले की सत्यता, दोषी का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटना फिर नहीं हो, इन बिंदुओं पर स्कूल प्रबंधन से जबाव मांगा है। हालांकि शनिवार देर शाम तक स्कूल प्रबंधन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन भी हरकत में आया। शनिवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से चित्रकूट थाने में परिवाद दिया गया है। इसमें बताया गया है कि ऑनलाइन क्लास में अचानक पोर्न वीडियो चलाया गया। वीडियो किसने चलाया। इसकी जांच स्कूल प्रबंधन और पुलिस कर रही है।

जानकारी के अनुसार 11 वीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान किसी छात्र की ओर से यह वीडियो चलाया गया था। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, चित्रकूट थानाधिकारी पन्नालाल जागिड़ ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से परिवाद दिया गया है। पोर्न वीडियो किसने चलाया। इसकी पुलिस जांच कर रही है। मामले में अभिभावक संघों की ओर से विरोध किया गया है।