
तार-तार कपड़ों में महिला को देखकर भी नहीं आई शर्म, दूसरे थाने भेजा, नौ घंटे बाद दर्ज किया मामला
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कई बार कहने के बावजूद राजधानी जयपुर में पुलिस का रवैया नहीं सुधर पा रहा है। आज भी पुलिस बलात्कार जैसे संगीन मामलों में भी पीड़िता को एक से दूसरे थाने में टकराने से नहीं चूकती। ताजा मामला जयपुर जंक्शन पर बुधवार रात हुए गेंग रेप का है। जिसमें पीड़ित महिला अपने तार-तार कपड़ों में महिला व पुरुष कांस्टेबल के पास पहुंची, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की।
दंपती का आरोप है कि वारदात के बाद पीड़िता जैसे-तैसे प्लेटफॉर्म पर तैनात एक महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल के पास पहुंची और आपबीती बताई। लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने पीड़ित दंपती को जयपुर जंक्शन के बाहर स्थित सदर थाने भेजा। सदर थाना पुलिस उन्हें मौके पर लेकर पहुंची और विधायकपुरी थाना पुलिस को वहां बुलाया। घटना स्थल जीआरपी थाना क्षेत्र में होने पर वहां की पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। तब जाकर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के 9 घंटे बाद दर्ज हुआ मामला
जीआरपी ने गुरुवार सुबह करीब 6 बजे गैंगरेप का मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल करवाया। एफएसएल टीम को बुलाकर मौका-मुआयना करवाया। जीआरपी अधिकारी जयपुर जंक्शन और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटे हैं। स्टेशन के आस-पास नशा कर पड़े रहने वालों की भी तस्दीक की जा रही है।
यह है मामला
जयपुर जंक्शन पर दिल्ली जाने के लिए पति के साथ आई त्रिपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला की ट्रेन छूट गई थी। रात 9 बजे प्लेटफॉर्म एक से भोजन लेने हसनपुरा पुलिया के नीचे पहुंची महिला को एक ऑटोचालक सहित पांच बदमाश मुंह भींचकर करीब 100 मीटर दूर अजमेर पुलिया की तरफ ले गए। यहां से उसे सड़क किनारे स्थित दीवार के ऊपर से रेलवे लाइन की तरफ फेंक दिया और एक आरोपी ने उससे बलात्कार किया, जबकि अन्य बदमाश निगरानी में खड़े रहे।
थाने से 50 मीटर दूरी पर वारदात
गौरतलब है कि महिला को जहां से अगवा किया गया वह स्थान जीआरपी थाने से सिर्फ 50 मीटर दूर है और बलात्कार की घटना वाली जगह जीआरपी थाने के पीछे वाले गेट से महज 150 मीटर दूर है। रात 11 बजे पीडि़ता रोते हुए जयपुर जंक्शन पर पहुंची और पति को घटना की जानकारी दी।
Updated on:
26 Aug 2022 02:52 pm
Published on:
26 Aug 2022 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
