29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हनुमान जी’ के फेर में मार डाला हनुमान, आरोपी गिरफ्तार

श्याम नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मृतक का नाम हनुमान और उसके भाई ने कहा कि हनुमान को साथ लेकर चलेंगे, तभी आरोपी ने भगवान को चोरी कर ले जाने की आशंका पर कर दिया हमला

less than 1 minute read
Google source verification
a6.jpg

जयपुर. श्याम नगर थाना अंतर्गत रेल नगर में भगवान के नाम के फेर में कारीगर की हत्या की गई। पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा ने बताया कि सांगानेर रोड स्थित गणेश विहार निवासी महिपाल ढाका को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने हनुमान प्रजापत के सिर में बोथरे हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शमशान में बने मंदिर में दर्शन करने जाता है। भगवान का भक्त भी है। सोमवार को मंदिर गया, जब मजदूरों को बात करते सुना की हनुमान को भी साथ ले चलेंगे। तब हनुमान की मूर्ति चोरी कर ले जाने की आशंका हुई। चारों कारीगर बाहर चले गए और अकेला कारीगर अंदर ही था, तब मूर्ति उसके द्वारा ले जाने की आशंका पर सिर में वार कर हत्या कर दी थी।

फिर चिल्लाने लगा, क्या हो गया

आरोपी बचने के लिए चिल्लाने लगा, तब गेट पर हनुमान प्रजापत का इंतजार कर रहे परिजन अंदर आए तो वह लहूलुहान पड़ा था। परिजनों ने बाहर जाते समय हनुमान के पास महिपाल को घूमते देखना बताया था। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तब उसने वारदात कबूली।