2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस हजार लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

समझौता के बाद एक लाख की बजाय 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी

less than 1 minute read
Google source verification
bribe case

दस हजार लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल शोभाराम मीणा को 10 हजार रुपए रंगे हाथ लेते गिरफ्तार किया। कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसके परिवार के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ।

अनुसंधान अधिकारी शोभाराम परिवादी के भाई व मां को गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है। गिरफ्तार नहीं करने के बदले में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। मामले की जांच एसीबी के एएसपी बलराम सिंह मीणा को सौंपी गई।

एएसपी मीणा ने बताया कि प्रताप नगर थाने में दर्ज धोखाधड़ी मामले में परिवादी और आरोपी पक्ष में समझौता हो गया था। शोभाराम एक लाख रुपए की बजाय परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने लगा। सोमवार को परिवादी 10 हजार रुपए रिश्वत के लेकर प्रताप नगर थाने के बाहर चाय की थड़ी पर पहुंचा। वहां पर शोभाराम आ गया। परिवादी ने 10 हजार रुपए दिए तो कहने लगा कि 20 हजार की बात हुई थी। दस हजार रुपए ही क्यों लेकर आया है। तभी एसीबी ने उसको गिरफ्तार कर लिया।