27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Crime: ‘भूल गया CCTV सिर्फ रिकॉर्ड करता, चोर नहीं पकड़ता, थानेदार साहब आराम पर’

Jaipur Crime: सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर पिछली बार की तरह ही कट्टा साथ लेकर आए थे और कचरा बीनने का बहाना करते हुए शोरूम की सीढ़ियों तक पहुंचे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

May 28, 2025

CCTV

प्रतापनगर में चोरी की वारदात को अंजाम देता चोर (सीसीटीवी फुटेज-पत्रिका)

Jaipur Crime: जयपुर। प्रताप नगर इलाके में चोरी हो या CCTV में कैद चोरों का हुलिया, पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता। आखिर, उसके लिए ‘सब चलता है।’ नंद विहार निवासी महेन्द्र कुमार मंगल प्रताप नगर में शोरूम चलाते हैं। उन्होंने सोचा था कि सीसीटीवी लगवाकर सुरक्षा पुख्ता हो जाएगी, लेकिन वह भूल गए कि कैमरे तो सिर्फ रिकॉर्ड करते हैं, चोर नहीं पकड़ते, वह काम तो थानेदार साहब की टीम का होता है, जो फिलहाल ’आराम’ पर है।

कचरा बीनने की आड़ में दिया वारदात को अंजाम

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर पिछली बार की तरह ही कट्टा साथ लेकर आए थे और कचरा बीनने का बहाना करते हुए शोरूम की सीढ़ियों तक पहुंचे। वहां से शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। दोनों बार चोरों का हुलिया एक जैसा ही नजर आ रहा है।

यह वीडियो भी देखें :

राहगीर बना रक्षक, पुलिस बनी पर्यवेक्षक

चोरी की खबर पुलिस को नहीं, एक राहगीर को लगी। उसने शोरूम के शटर पर लिखे नंबर पर फोन किया। महेन्द्र दौड़े-दौड़े आए, 112 पर फोन किया। पुलिस आई, ’मौका मुआयना’ किया और रिपोर्ट दर्ज करवा दीजिए, हम देख रहे हैं, कहकर चलती बनी।

‘हो जाता है’ या’ होने दिया जाता है’

28 अप्रेल को तड़के चोर आए, ताले तोड़े, माल समेटा और चलते बने। पूरी वारदात सीसीटीवी में दर्ज हुई। महेन्द्र थाने गए, सबूत सौंपे, चक्कर काटे, लेकिन पुलिस ने वही किया, जो अक्सर करती है, रिपोर्ट लिखी और ‘देखते हैं’ कहकर फाइल दबा दी।

अब यह हुआ कि वही चोर 27 मई को फिर आए। सीसीटीवी में फिर कैद हुए। इस बार भी ताला टूटा, शटर उखड़ा, करीब 25 हजार रुपए का सामान गायब हुआ। लेकिन पुलिस अब भी आश्वासन की रजाई ओढ़े नींद में है।

यह भी पढ़ें : चेंजिंग रूम में महिलाओं की करता था अश्लील रिकॉर्डिंग… कार्टन में छेद कर अलमारी पर रखा था मोबाइल, ऐसे हुआ खुलासा