
जयपुर के मंच पर असम की संस्कृति
रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल के मंच पर मंगलवार को असम ( Aasam ) की संस्कृति नजर आई। कभी असम के लोक गीतों में तो कभी लोक नृत्यों के जरिए विद्यार्थियों ने संस्कृति से परिचय कराया। स्कूल के कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' एक्टिविटी के तहत सुगम संगीत प्रतियोगिता में रंग जमाया। इसमें बिहू त्यौहार के दौरान गाए जाने वाले गीत, बसंत ऋतु के गायन में आगमन और स्वागत, चाय के बागानों में गाए जाने वाले गीत और विभिन्न त्यौहारों की संस्कृति को मंच पर उतारा। इसमें विद्यार्थियों की वेशभूषा से लेकर हाव-भाव भी असम के रंग में रंगे नजर आए।
इस दौरान एक लघु नाटिका के जरिए एंगर मैनेजमेंट से रिलेटेड कई पक्षों को भी पेश किया गया। इसमें संदेश दिया कि खुद के खुश रहने से, गुस्सा न करने से विपरीत परिस्थितियां भी सामान्य सी नजर आती है। इसमें सभी विजेताओं को स्कूल प्रिंसिपल डॉ. बेला जोशी ने ई-सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' एक्टीविटी में सी.बी.एस.ई. ( CBSE ) ने राजस्थान के पार्टनर स्टेट के रूप में असम की कला, संस्कृति, सामाजिक-आर्थिक जीवन आदि पर आधारित एक्टीविटी करने के स्कूलों को निर्देश दिए है।
Published on:
11 Feb 2020 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
