
जयपुर से चार महीने तक देहरादून नहीं जा सकेंगे लोग, जानिए क्या है कारण
जयपुर। अगर आप सर्दी की छुट्टियों में ट्रेन से देहरादून जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे रद्द कर दें। कारण कि उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के देहरादून रेलवे यार्ड की रि-मॉडलिंग करने जा रहा है। इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से जाने वाली 2 ट्रेनों के संचालन को प्रारम्भिक रेलवे स्टेशन से ही रद्द कर दिया है। अब ये फरवरी में ही संचालित होगी।
रेलवे के अनुसार जयपुर जंक्शन से देहरादून के लिए चलने वाली ओखा-देहरादून (गाड़ी संख्या 19565) ट्रेन 15 नवंबर से 31 जनवरी तक और देहरादून-ओखा (गाड़ी संख्या 19566) ट्रेन 17 नवंबर से 2 फरवरी तक रद्द कर दी गई है। इसके अलावा अहमदाबाद- हरिद्वार 9 नवंबर से 6 फरवरी और हरिद्वार- अहमदाबाद ट्रेन, श्रीगंगानगर- हरिद्वार टे्रन व हरिद्वार- श्रीगंगानगर ट्रेन का 10 नवंबर से 7 फरवरी तक प्रारम्भिक स्टेशन से आंशिक रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेनें मुख्य रूप से मेरठ सिटी, हरिद्वार, अम्बाला आदि स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
उधर, ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे द्वारा रविवार को जयपुर जंक्शन से मुंबई स्थित बोरीवली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे जयपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर ढाई बजे बोरीवली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन मंगलवार दोपहर 12 बजे बोरीवली से रवाना होकर बुधवार रात दस बजे जयपुर आएगी।
Published on:
03 Nov 2019 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
