
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन (File Photo)
Double Decker Train Update : जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन पर नया अपडेट। खुशखबर। जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन के कोचों का नवीनीकरण किया गया है। डबल डेकर ट्रेन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब यह अपने नए लुक में इतराती हुई पटरियों पर दौड़ रही है। जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के मध्य संचालित डबल डेकर ट्रेन में नवीनीकरण किया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कोचों के बाहरी पैनल पर पेंट कार्य किया है। साथ ही टॉयलेट्स को अपग्रेड किया है। सीट के कुशन, हैंडल, अपहोल्स्ट्री और रिक्लाइनिंग को पूरी तरह से बदल दिया गया है। नई फ्लोरिंग और इंटीरियर के सभी एरिया में विनायल रैपिंग की गई है। पेंट्री के उपकरणों को रिपेयर किया है। नई तकनीक से कपलिंग का उपयोग किया है, इससे सुरक्षा भी बेहतर होगी।
कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन के सभी 21 कोचों के उन्नयन और नवीनीकरण का काम जनवरी 2024 में अजमेर कारखाने में किया गया। इसी तरह समाचार पत्रों के लिए नए तरह के पॉकेट, बेहतर गुणवत्तायुक्त विंडो ग्लास लगाए गए हैं। लगेज रैक में स्क्रैच प्रतिरोधक विनाइल रैप का उपयोग किया गया है व कोच के बीच में स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए है।
यह भी पढ़ें -
कैप्टन शशि किरण ने बताया कोचों में बेहतर रोशनी के लिए ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट लगाई गई है व कूलिंग को बेहतर बनाने के लिए डेक एरिया मे अतिरिक्त एसी वेंट लगाया गया है।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
31 Aug 2024 03:23 pm
Published on:
31 Aug 2024 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
