Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जून में वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही​ मिलेंगे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के उपभोक्ताओं को जून माह में वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही बिजली के बिल (Electricity bills actual readings) मिलेंगे। इसके साथ डिफेक्टिव मीटर 31 जुलाई तक बदले जाएंगे। वहीं 31 मार्च तक के लम्बित कृषि कनेक्शन इसी वित्तीय वर्ष में जारी किए जाएंगे। इसके लिए ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व अध्यक्ष डिस्काॅम्स दिनेश कुमार और जयपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने निर्देश जारी किए है।

2 min read
Google source verification
जून में वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही​ मिलेंगे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल

जून में वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही​ मिलेंगे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल

जून में वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही मिलेंगे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल
— 31 जुलाई तक बदले जाएंगे डिफेक्टिव मीटर
— 31 मार्च तक के लम्बित कृषि कनेक्शन इसी वित्तीय वर्ष में होंगे जारी

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के उपभोक्ताओं को जून माह में वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही बिजली के बिल (Electricity bills actual readings) मिलेंगे। इसके साथ डिफेक्टिव मीटर 31 जुलाई तक बदले जाएंगे। वहीं 31 मार्च तक के लम्बित कृषि कनेक्शन इसी वित्तीय वर्ष में जारी किए जाएंगे। इसके लिए ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व अध्यक्ष डिस्काॅम्स दिनेश कुमार और जयपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने निर्देश जारी किए है। साथ ही जयपुर डिस्काॅम के सभी सर्किलों में चिन्हित किए गए हाईरिस्क प्वाईंटंस के सुधार का कार्य 31 जुलाई तक कर करने के भी निर्देश दिए गए।

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व अध्यक्ष डिस्काॅम्स दिनेश कुमार और जयपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से जयपुर डिस्काॅम के मुख्य अभियन्ता व वृत अधीक्षण अभियन्ताओं से कृषि कनेक्शन व डिफेक्टिव मीटर को बदलने सहित विभिन्न कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए है कि जून माह में उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाना सुनिष्चित किया जाए। साथ ही 31 मार्च तक लम्बित कृषि कनेक्शन, जिनके मांग पत्र जमा है। उनके कनेक्शन इस वित्तीय वर्ष में जारी किए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि लम्बित कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए पोल, कन्डक्टर व ट्रांसफार्मर आदि सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि बैठक में सभी डिफेक्टिव मीटरों को 31 जुलाई तक बदलने का निर्णय किया गया। 6 माह से अधिक अवधि वाले खराब मीटरों को 30 जून तक व बचे हुए खराब मीटरों को 31 जुलाई तक बदला जाएगा। वृत अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए कि इनका सत्यापन करवाया जाए और डिफेक्टिव मीटर को प्राथमिकता से बदलवाने का कार्य किया जाए। आगामी दो माह में कृषि कनेक्शनों के उपभोक्ताओं की फोटो रीडिंग हो व संभागीय मुख्य अभियन्ता इसकी माॅनिटरिंग करे। जिन जगहों पर कृषि के अधिक मीटर डिफेक्टिव है, वहां मुख्यालय से टीम भेजकर उनका सत्यापन करवाया जाए।

यह भी हुआ तय
— विजिलेंस चैकिंग व बिजली चोरी के मामलों में वीसीआर भरने का कार्य भी विजिलेंस एप के माध्यम से किया जाएगा।
— जयपुर डिस्काॅम के सभी सर्किलों में चिन्हित किए गए हाईरिस्क प्वाईंटंस के सुधार का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
— वैक्सीनेशन से वंचित डिस्कॉम कर्मचारियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करवाने और कोरोना से जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उनके सभी देय भुगतान व आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति का कार्य जल्द करवाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ये हुए शामिल
वीडियो कान्फ्रेन्स में जयपुर डिस्काॅम के निदेशक तकनीकी अजीत सक्सैना, निदेषक वित ए.के. जोशी, मुख्य कार्मिक अधिकारी राकेश शर्मा, संभागीय मुख्य अभियन्ता, सभी सर्किलों के अधीक्षण अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।