2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर डिस्कॉम को मिले कनिष्ठ अभियंता व लेखाधिकारी

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने एक लेखाधिकारी (accounts officer) के अलावा 5 नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंता सिविल (Jaipur Discom JEN) के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है। विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियंता सिविल के पदों के लिए 5 सितंबर और लेखाधिकारी के पदों के लिए 10 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति आदेश जारी किए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर डिस्कॉम को मिले कनिष्ठ अभियंता व लेखाधिकारी

जयपुर डिस्कॉम को मिले कनिष्ठ अभियंता व लेखाधिकारी

जयपुर डिस्कॉम को मिले कनिष्ठ अभियंता व लेखाधिकारी
— ऑनलाइन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने एक लेखाधिकारी (accounts officer) के अलावा 5 नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंता सिविल (Jaipur Discom JEN) के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है। विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियंता सिविल के पदों के लिए 5 सितंबर और लेखाधिकारी के पदों के लिए 10 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति आदेश जारी किए गए है।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि सभी नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंता व लेखाधिकारी को रिक्त पदों पर पदस्थापित किया गया है। लेखाधिकारी के पद पर नवनियुक्त अभ्यर्थी को 14 दिसंबर तक मुख्य लेखा नियंत्रक, जयपुर डिस्कॉम, जयपुर के कार्यालय में रिपोर्ट देने के निर्देश प्रदान किए गए है। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता सिविल के पद पर नवनियुक्त अभ्यर्थियों को 15 दिसंबर को अतिरिक्त मुख्य अभियंता सिविल, जयपुर डिस्कॉम के कार्यालय में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को दो वर्ष की परीवीक्षाकाल पर परीवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्ति दी गई है। परीवीक्षा काल के दौरान इन सभी को नियत मासिक पारिश्रमिक देय होगा। जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि परीवीक्षाकाल अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर इन्हें निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा। विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियंता सिविल के पदों के लिए 5 सितंबर और लेखाधिकारी के पदों के लिए 10 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति आदेश जारी किए गए है।