
जयपुर डिस्कॉम में तबादला 'राजनीति'
जयपुर डिस्कॉम में तबादला 'राजनीति'
- 12 अधीक्षण अभियंताओं की तबादला सूची निरस्त
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) में एक दिन पहले 19 आला अफसरों को बदलने को लेकर 'राजनीति' गरम हो गई है। प्रमोशन और पोस्टिंंग के नाम पर बड़े अभियंताओं को इधर से उधर करने के आदेश जारी किए गए। इस बीच दूसरा आदेश जारी कर 12 अधीक्षण अभियंताओं के तबादला आदेश (Superintending Engineers Transfer List) को ही निरस्त कर दिया गया। हालांकि इस बीच कुछ अफसरों ने नए पदों पर ज्वॉइंन कर ली बताते है, जिससे जयपुर डिस्कॉम के साथ राजनीति गलियारों में चर्चा शुरू हो गई। पत्र क्रमांक 971 से जारी तबादला आदेश को पत्र क्रमांक 981 में निरस्त कर दिया गया। हालांकि दोनों पत्र ही 25 जून की तारीख में ही जारी किए गए।
जानकारों की मानें तो 'राजनीति के बाद जयपुर डिस्कॉम को शुक्रवार को 12 अधीक्षण अभियंताओं के किए गए तबादले मामले में बैकफुट पर आना पड़ा और आदेश निरस्त कर दिए गए। हालांकि मामले में मंत्री बी.डी. कल्ला ने बोलने से बचते रहे। वहीं चर्चा यह भी है कि सूची में कई ऐसे पावरफुल इंजीनियर हैं, जिनका तबादला कुछ जनप्रतिनिधि नहीं चाहते थे। मामला जयपुर, दौसा और करौली के तबादलों को लेकर गरमाया बताते है। तबादला सूची आते ही यह मामला उच्च स्तर पर पहुंचा और यह घटनाक्रम हुआ। इस मामले की चर्चा बिजली कंपनियों के साथ राजनीतिक गलियारों में भी होती रही।
Published on:
26 Jun 2021 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
