28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवहन मंत्री बोले, मेरा अगला टारगेट द्रव्यवती नदी

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट (Dravyavati River Project) के अधूरे काम के साथ नदी में उगी जलकुंभी, दलदल व टूटी सड़क देख परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने रविवार को न केवल नाराजगी जताई, बल्कि जेडीए व टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों से उनका अगला टारगेट द्रव्यवती नदी होने की बात कही। उन्होंने मौके पर ही टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों को शर्तों के अनुसार काम पूरा करने की हिदायत दी।

less than 1 minute read
Google source verification
परिवहन मंत्री बोले, मेरा अगला टारगेट द्रव्यवती नदी

परिवहन मंत्री बोले, मेरा अगला टारगेट द्रव्यवती नदी

परिवहन मंत्री बोले, मेरा अगला टारगेट द्रव्यवती नदी
— द्रव्यवती नदी में जलकुंभी व दलदल देख जताई नाराजगी
— परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियाव व हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर का दौरा

जयपुर। द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट (Dravyavati River Project) के अधूरे काम के साथ नदी में उगी जलकुंभी, दलदल व टूटी सड़क देख परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने रविवार को न केवल नाराजगी जताई, बल्कि जेडीए व टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों से उनका अगला टारगेट द्रव्यवती नदी होने की बात कही। उन्होंने मौके पर ही टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों को शर्तों के अनुसार काम पूरा करने की हिदायत दी।

परिवहन मंत्री के साथ हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने वार्ड 42 में रावलजी का बंधा से गोविंदपुरी तक द्रव्यवती नदी का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि नाम द्रव्यवती नदी, हालात नाले जैसी कर दी। यहां पहले कच्चा नाला था, तब ही पानी बह कर निकल जाता था, अब जगह—जगह जलकुंभी उग आई, दलदल हो रहा है। आसपास की सड़क तोड़ दी है। इस दौरान स्थानीय पार्षद दशरथ सिंह ने मंत्री को बताया कि द्रव्यवती नदी के पास की लाइटें बंद पड़ी हुई है। दीवारें टूट गई है। मौके पर मंत्री ने जल्द ही द्रव्यवती को लेकर मीटिंग लेने की बात कही। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर ने वार्ड 42 में मालियों की बगीची का दौरा किया। वार्ड 41 में करीब 41 लाख रुपए के सड़क निर्माण व विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग