Jaipur Earthquake video : जयपुर में शुक्रवार की अलसुबह तीन बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और दशहत में आ गए। लोग भागते हुए घरों से बाहर निकले। कई लोग इस दहशत में घर के अंदर भी घंटों तक नहीं गए कि कहीं फिर भूकंप न आ जाए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि राजधानी में एक के बाद एक तीन झटके कुछ मिनट के अंतराल पर ही लगे। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। भूकंप के झटके कितने तेज थे, इसका अंदाजा इस सीसीटीवी वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें कैमरा ऐसे हिल गया मानो कोई तूफान आया हो। गनीमत यह रही कि दो से तीन सेंकेड तक आए इस भूकंप से अभी कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।