Jaipur JDA Action: जयपुर। जेडीए ने शुक्रवार को इकॉलोजिकल जोन में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। जोन-10 इकोलॉजिकल जोन में बल्लुपुरा में निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी के प्रयास विफल हुए। वहीं जोन 13 में दो जगहों पर सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि इकोलॉजिकल जोन क्षेत्र में बल्लुपुरा में विगत दिवसों में रातोंरात मौका पाकर निजी खातेदारी की 2 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के लिए 2 टीनशेडनुमा कमरे, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण करने सूचना मिली। इस पर जोन से रिपोर्ट प्राप्त कर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जविप्रा का ध्वस्तीकरण में हुये व्यय-खर्चे का आंकलन करवाकर नियमानुसार संबंधित काश्तकार से वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जोन 13 में हरमाड़ा में जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर लेटबाथ, बाउंड्रीवाल कर स्थानीय निवासियों ने लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी शिकायत पर अतिक्रमण करने वालों नोटिस जारी किया गया। इसके बाद आज अतिक्रमण ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उधर, बढ़ारना में भगवान बलराम गौण सब्जी मंडी के उत्तरी गेट के सामने स्थानीय निवासियों ने जेडीए की बेशकीमती सरकारी भूमि पर कमरे, पशुओं के बाड़े, लेट-बाथ, ईंटों की बाउण्ड्रीवाल्स आदि बनाकर अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर लिया। जेडीए दस्ते ने स्थानीय पुलिस जाप्ते के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटाया।