
जयपुर। जयपुर एजुकेशन समिट 2024 के 5 वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। मानसरोवर स्थित एस एस जैन सुबोध लॉ कॉलेज में 20 से 24 जनवरी तक आयोजन होगा। जयपुर एजुकेशन समिट के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नारनौलिया ने बताया कि इस बार जेईएस-2024 की थीम 'समान अधिकार सभ्य संस्कार' रखी गई है। इस आयोजन में देश-विदेश की 200 से अधिक शख्सियतें बच्चों को मोटिवेट करेंगी।
इस दौरान एसएस जैन सुबोध लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल एवं जेईएस-2024 के सीईओ एस.एस. जैन सुबोध लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) गौरव कटारिया, क्रेडेंट टीवी यूट्यूब चैनल की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्राप्ति भाटी, सेंट सोल्जर पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शुभा शर्मा, मिशन फार्मर साइंटिस्ट परिवार के फाउंडर डॉ.महेंद्र मधुप और और शिक्षाविद् डॉ.राकेश कुमार मौजूद रहे।
पिछले साल जयपुर एजुकेशन समिट के देशभर में 50 वेन्यू बनाये गए थे। जिसमें 5 लाख से अधिक दर्शक ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यमों से समिट से जुड़े थे। जेईएस-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है। जयपुर एजुकेशन समिट की वेबसाइट पर जाकर और ऑनस्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जयपुर एजुकेशन समिट 2024 में इस बार 100 से अधिक सेशन्स रखे गए हैं। 5 दिवसीय एजुकेशन समिट में हर रोज करीब 20 सेशन्स होंगे। जिसमें टॉक शो, डिबेट, पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप में दुनियाभर के 200 स्पीकर मोटिवेशनल, जर्नलिज्म, एजुकेशन, लेखन, लाइफ कोचिंग, पॉलिटिक्स, एडवांस टेकनोलॉजी, आधुनिक नवाचार, सोशल वर्किंग और नेटवर्किंग सहित अन्य विषयों पर स्टूडेंस के समक्ष अपने विचार रखेंगे।
Updated on:
06 Jan 2024 08:54 pm
Published on:
06 Jan 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
