23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: सड़क खोदकर भूले… अब बारिश से हो रहा दलदल, लोगों का निकलना मुश्किल

शहर में कई जगह पेयजल और सीवर लाइन डाली जा रही हैं। जिन हिस्सों में लाइन डल गई, वहां पर भी जेडीए सड़क नहीं बना पाया है। सबसे बुरा हाल अपेक्स सर्कल के आस-पास है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jun 06, 2025

राजधानी में सड़कों का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। ग्रेटर निगम से लेकर जेडीए ने शहर के कई हिस्सों में सड़कों को खोद तो दिया, लेकिन बनाना भूल गए। अब बारिश में सड़कें दलदल बन रही हैं और लोग परेशान हो रहे हैं।

शहर में कई जगह पेयजल और सीवर लाइन डाली जा रही हैं। जिन हिस्सों में लाइन डल गई, वहां पर भी जेडीए सड़क नहीं बना पाया है। सबसे बुरा हाल अपेक्स सर्कल के आस-पास है। यहां रोड कट ऐसे हैं कि वाहन अपने आप दूसरी दिशा में घूम जाते हैं। इससे कई बार हादसे तक हो चुके हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी जलदाय विभाग और जेडीए कोई सुध नहीं ले रहे हैं।

काम की कछुआ गति...30 दिन पड़े कम

मानसरोवर के सेक्टर-72 में सड़क बनाने का काम कछुआ गति से चल रहा है। एक कॉलोनी में निगम 30 दिन में भी सड़क नहीं बना पाया। कहीं सड़क खोद रखी है तो कहीं मिट्टी के ढेर लगे हैं। सड़क को समतल करने का काम भी बेहद धीमी गति से हो रहा है। कई लोग अपने घर से वाहन तक नहीं निकाल पा रहे। इसके अलावा हूपर भी कचरा लेने के लिए नहीं आता। स्थानीय लोगों की मानें तो शिकायत करने के बाद निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

पिछले तीन दिन से काम बंद पड़ा है। रही-सही कसर बेमौसम बारिश ने पूरी कर दी है। जगह-जगह कीचड़ हो गया है। नजदीक ही गार्डन है। इस मामले में निगम एक्सईएन पीयूष श्रीवास्तव ने अनभिज्ञता जाहिर कर ठेकेदार का बचाव करते दिखे। वो बोले कि सेक्टर में कई जगह काम चल रहा है। जबकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं।

रोज हो रहे हादसे, जिम्मेदार चुप

अरण्य भवन से एपेक्स सर्कल तक जलदाय विभाग पेयजल लाइन डाल रहा है। यहां छह माह में भी काम पूरा नहीं हो पाया है। बारिश में रोड कट के बाद डाली गई मिट्टी बह गई और गड्ढे होने से हादसे होने लगे। सबसे बुरा हाल अपेक्स सर्कल के आस-पास है। एक्सईएन संजीवन जैन ने बताया कि जलदाय विभाग काम खत्म करेगा, उसके बाद जेडीए सड़क बनाएगा।

इधर भी बुरा हाल-

महाराणा प्रताप मार्ग पर सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का काम जेडीए की पीएचई शाखा बेहद धीमी गति से कर रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

-नारायण सिंह तिराहे पर भी बारिश के बाद सड़क धंस गई और गड्ढा हो गया। हैरानी की बात यह है कि अब तक जेडीए के अभियंताओं की इस पर नजर ही नहीं पड़ी है।

-धावास रोड पर भी जेडीए काम को पूरा नहीं कर पा रहा है। छह माह से काम हो रहा है, लेकिन अब बारिश में जलभराव होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

इस मानसून में भी होना होगा परेशान

छह माह से सड़क खुदी पड़ी है। कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब ठेेकेदार ने समय पर काम नहीं किया और बीच में छोड़ दिया। जेडीए ने फिर टेंडर निकाला है। इस मानसून में भी परेशान होना पड़ेगा।

-ओम प्रकाश जाखड़, धावास रोड

कई गलियों में सड़कें खोदकर छोड़ दीं हैं। तीन माह पहले का हिस्सा बनाया था, अब उसे वापस खोद दिया। काम धीमी गति से चल रहा है। बारिश की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

-वीके शर्मा, सेक्टर-72, मानसरोवर