17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गणेश पूजन और गोविंददेवजी में कत्थक नृत्य के साथ शुरू हुआ जयपुर समारोह… देखिए VIDEO

Jaipur Foundation Day: जयपुर की स्थापना दिवस पर जयपुर समारोह का आयोजन शुरू हुआ। हैरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से जयपुर समारोह मनाया जा रहा है।

Google source verification

Jaipur Foundation Day: जयपुर। जयपुर की स्थापना दिवस पर जयपुर समारोह का आयोजन शुरू हुआ। हैरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से जयपुर समारोह मनाया जा रहा है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने मोती डूंगरी गणेशजी को निमंत्रण देने के साथ ही जयपुर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद गंगापोल दरवाजे पर गणेश पूजन किया गया।

जयपुर समारोह के तहत गोविंददेवजी मंदिर में कत्थक नृत्य का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर और मुनेश गुर्जर सहित जयपुर ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित शहरभर के लोग शामिल हुए। अब 18 दिसम्बर तक यानी एक माह तक जयपुर समारोह के तहत विभिन्न आयोजन होंगे।

आज गणेश पूजन और गंगापोल पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों महापौर ने अलग अलग गणेश पूजन किया। ग्रेटर महापौर के साथ उप महापौर पुनीत कर्णावट व सांस्कृतिक समिति चेयरमैन दुर्गेश नंदनी भी मौजूद रही। गणेश पूजन कर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने शहर साफ सुथरा हो, इसकी कामना की।

हैरिटेज नगर निगम की ओर से जयपुर समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि गणेश निमत्रंण के साथ कार्यक्रम शुरू हुए। जयपुर समारोह 18 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा। समारोह में विभिन्न कार्यक्रम जैसे बॉलीवुड नाइट, लाफ्टर नाइट, राजस्थानी लोक नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।