
Vijayram @ Jaipur
गुलाबी नगरी के रूप में विख्यात जयपुर को बसे 290 साल होने जा रहे हैं। महाराजा सवाई जयसिंह इसके संस्थापक माने जाते हैं। गुरुवार को उनकी 329वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
राजधानी में श्री राजपूत सभा के तत्वावधान में भगवान दास रोड स्थित श्रीराजपूत सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल ब्लड बैंक एवं स्वाथ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविर में सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था।
रक्तदान के प्रति पुरुषों के साथ महिलाओं एवं युवाओं में काफी जोश दिखाई दिया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, महामंत्री बलवीरसिंह हाथोज, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सहित सभा के पदाधिकारी एवं समाज के लोग उपस्थित थे। सभा के अध्यक्ष लोटवाड़ा ने बताया कि सभा भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत अपराह्न 3 बजे से दीप प्रज्ज्वलन के बाद समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें जयुपर की स्थापना एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को याद किया जाएगा।
समारोह में समाज के आइकॉन्स एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर होंगे, जबकि अध्यक्षता केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे।
Read CITY SPL: सवाई जयसिंह ने नाहरगढ़ में खेली थी शिकार, 290 साल पहले ऐसे बसा जयपुर
ऐसे आजाद हिंदुस्तान में हुआ था जयपुर रियासत का विलय, पटेल से मिले मानसिंह ने पहले ही कर दी छुट्टी
राधा-गोविंद ने जयपुर को भी बना दिया वृंदावन, यहां हुआ विश्व का सबसे बड़ा अश्वमेघ यज्ञ भी
ढाई सौ साल पहले इस युद्ध में खंडेलवाल महाजनों ने चलाईं तलवारें, रोचक है खून बहने की कहानी
Published on:
03 Nov 2016 04:59 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
