मुंबई। बालिका वधू का किरदार निभाने वाली टीवी स्टार प्रत्यूषा बनर्जी की मौत का राज जहां और अधिक गहराता जा रहा है, वहीं इस मामले में हर रोज नई परतें खुल रही हैं। हाल ही में हुई जांच से यह तथ्य सामने आया है कि प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह उसे धोखा दे रहा था। उसके प्रत्यूषा के अलावा भी अन्य लड़कियों से संबंध थे तथा पिछले 15 दिनों से राहुल के कहीं और रहने लगने के चलते प्रत्यूषा बेहद अपसेट थी।