जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ गलताजी में चल रहे ब्रह्मोत्सव के तहत आज भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। प्रसादी पाने के लिए सुबह से ही गलता तीर्थ में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। सुबह चाय व स्वल्पाहार का वितरण किया गया। इसके बाद भंडारा प्रसादी का वितरण शुरू हुआ। इससे एक दिन पहले गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में श्री रघुनाथ जी का किया तिरुमंजन अभिषेक किया गया। वहीं भगवान श्री निवास, श्री देवी व भूदेवी का सहस्रार्चन हुआ।
श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि महोत्सव के तहत आज भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे की प्रसादी बनाने के लिए 20 टन से अधिक खाद्य सामग्री उपयोग में ली गई। इसमें आटा, बेसन, सूजी, घी, तेल, चीनी, सब्जियां, दूध, मावा आदि प्रमुख है। प्रसादी बनाने में 65 से अधिक हलवाई लगे हुए है। वहीं 300 स्वयंसेवक प्रसादी वितरण में सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे से ही चाय व स्वल्पाहार का वितरण किया जा रहा है। व्रत करने वालों के लिए सागरी खिचड़ी की भी व्यवस्था की गई है। भंडारे में प्रसादी पाने के लिए शहरभर से लोग आ रहे है।
मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक
युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि महोत्सव में एक दिन पहले श्री रघुनाथ जी, जानकी जी एवं लक्ष्मण जी के मूल विग्रह के साथ सुदर्शन जी, हनुमान जी, शठकोप स्वामी जी, आलवार, रामनुज स्वामी जी का पंचामृत, सहस्रधारा, फल, मेवे, सर्वऔषधि आदि से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। इसके बाद उनका आकर्षक श्रृंगार कर आरती की गई।
जगमोहन में विराजे भगवान
भगवान श्रीनिवास, श्री देवी व भूदेवी का आकर्षक श्रृंगार किया गया व शेष वाहन को सुसज्जित कर सीताराम जी मंदिर के प्रांगण के मध्य विराजमान किया गया। इसके बाद उनका सहस्रार्चन किया गया। भगवान को जगमोहन में विराजमान किया गया।